Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 13, 2023

नवागत थाना प्रभारी रामनगर का पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत



नवागत थाना प्रभारी रामनगर  का पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत



 तो क्या अब नए थाना प्रभारी गली गली कट रहा सट्टा पट्टी अवैध कबाड़ कोयला चोरी पर लगा पाएंगे रोक....? 


अनूपपुर(राजनगर):-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र कुमार पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के द्वारा हाल ही में जिला कटनी से स्थानांतरण होकर आएं निरीक्षक अरविंद जैन को थाना प्रभारी रामनगर के पद पर पदस्थ  किया गया है।  रविवार की सुबह नवागत थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन का थाना रामनगर पुलिस स्टाफ ने  स्वागत किया।  निरीक्षक अरविंद जैन के द्वारा पुलिस  बल से थाना क्षेत्र में उत्तम कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम एवं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किए जाने की कार्य प्रणाली अपनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। लेकिन नये थाना प्रभारी के लिए पूरे नगर में चल रहे सट्टे का कारोबार अवैध कबाड़ सूदखोरी सहित अवैध कोयले का व्यापक कारोबार फल-फूल रहा है पूर्व नगर निरीक्षक द्वारा अवैध कोयले पर कार्यवाही की गई थी लेकिन उक्त कार्यवाही में मुख्य सरगना तक रामनगर पुलिस पहुंच पाने में असफल साबित हुई जिसे विवेचना के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और पूरे क्षेत्र में शराब ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से गली-गली शराब कि पैकारी कराई जा रही है जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत पर बर्बाद होते दिखाई दे रहा  साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोक पाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह क्षेत्र कहीं ना कहीं अवैध गतिविधियों में सफेद पोस नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है इन सभी अवैध कार्यों को रोकने के लिए नये थाना प्रभारी के लिए एक बड़ी चुनौती भी है  हालांकि रामनगर में नए थाना प्रभारी के रूप में कटनी जिले से आए निरीक्षक अरविंद जैन जिस क्षेत्र में भी इनकी पदस्थापना होती है उस क्षेत्र में अपराधी व अवैध कार्य पूर्ण रूप से रुक जाता है अपनी ठोस कार्यवाही के लिए जाने जाते है थाना प्रभारी!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages