हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासा- पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के निर्देशन में बिजुरी पुलिस को बड़ी सफलता
मल्टीस्टेट मंदिर चोर दुर्ग से गिरफ्तार, चोरी गया मुकुट बरामद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
इंट्रो -नगर के हृदय स्थल सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी को बिजुरी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के कुशल निर्देशन और थाना प्रभारी विकास सिंह की तत्परता से पुलिस ने न केवल अंतर्राज्यीय शातिर चोर रामचंद्र सिंह राठौर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दबोचा बल्कि भगवान का चोरी गया चांदी का मुकुट भी बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर मंदिर चोर है जिस पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में 11 संगीन मामले दर्ज हैं।
अनूपपुर/बिजुरी(प्रकाश सिंह परिहार)- पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के सख्त निर्देशों के बाद बिजुरी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर को दुर्ग (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास सिंह की विशेष सूझबूझ और सक्रियता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटना का संक्षिप्त विवरण
बीती 30 नवंबर की सुबह हनुमान मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का मुकुट और दान पेटी से नकदी पार कर दी है। इस घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और असंतोष व्याप्त था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोतीउर रहमान ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए थे।
तकनीकी साक्ष्य और विकास सिंह का नेतृत्व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदिग्ध की पहचान रामचंद्र सिंह राठौर निवासी अनूपपुर के रूप में हुई। आरोपी को पुलिस ने भिलाई (दुर्ग) से हिरासत में लिया।
पूछताछ में खुलासा: कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने मंदिर में चोरी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि चोरी किया गया मुकुट उसने अनूपपुर के विकास सोनी को बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल एक्सल रॉड और चोरी गया चांदी का मुकुट बरामद कर लिया है।
शातिर अपराधी 3 राज्यों के 5 जिलों में 11 मामले दर्ज
पकड़ा गया आरोपी रामचंद्र सिंह राठौर एक आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी कई जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं जिसमेदुर्ग (छ.ग.) 05 मामलेबिलासपुर (छ.ग.)02 मामलेअनूपपुर (म.प्र.): 02 मामले मंडला व गौरेला 01-01 मामला दर्ज है!
पुलिस की जनता से अपील-सुरक्षा के लिए CCTV जरूरी
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी विकास सिंह ने पाया कि कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और जहाँ लगे हैं उनका एंगल सड़क की ओर नहीं है। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगाएं। साथ ही धैर्य बनाए रखने के लिए बिजुरी की जनता का आभार व्यक्त किया है।
उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफलता में निरीक्षक विकास सिंह, सउनि उदय प्रजापति, आरक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, विश्वजीत मिश्रा, मनोज उपाध्याय, रवि सिंह, अभिषेक शर्मा, करमजीत सिंह, रामनिवास गुर्जर और साइबर सेल से प्रआर राजेन्द्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।



No comments:
Post a Comment