रेत खदानों में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी
रेत ठेकेदार के लापरवाही के कारण यह दूसरी मौत....
भालुमाडा अनूपपुर के बाद अब किस खदान की बारी.!
अनूपपुर:-भालुमाडा अवैध रेत खदान में मजदूर की मौत के मामले में अभी एफआईआर भी दर्ज नही हुई थी कि अब अनूपपुर जिले की सीतापुर रेत खदान में मजदूर के साथ दुर्घटना हो गई। आनन-फानन में मजदूर गोलू सिंह को मेटाडोर में ही लोडकर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्घटना के बाद रेत खदान में गाड़ियों की लोडिंग में लगे सारे वाहन मौके से भागते नज़र आये। फिलहाल अभी तक मौके पे पुलिस नही पहुँची है, वहीं खनिज विभाग और जिला प्रशासन का मौन व्रत निरंतर जारी है।
No comments:
Post a Comment