कोरोना काल में श्रमिकों के लिए मददगार बनी मनरेगा
अनूपपुर (प्रकाश परिहार):-कोरोेना काल में प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत श्रमिकों को उनके निवास स्थल के पास जलसंरक्षण से लेकर सामुदायिक निर्माण कार्य जैसे अलग-अलग कार्यो की शुरुआत कर रोजगार देने की व्यवस्था की गई है।
इस तरह रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना श्रमिकों के लिए मददगार बनी हुई है और श्रमिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत दिए जा रहे कार्यों को कर रहे हैं।
जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत लगातार श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। आज रविवार को जिले भर में 42 हजार 424 श्रमिकों को काम दिया गया। इसमें से अनूपपुर जनपद में 7303 श्रमिकों, जैतहरी जनपद में 11674 श्रमिकों, कोतमा जनपद में 6365 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 17082 श्रमिकों को काम दिया गया।
अनूपपुर जिले में 3850 कार्य प्रगतिरत हैं, जिन पर उक्त श्रमिक काम कर रहे हैं। इन कार्यों में मेढ़बंधान, खेततालाब, कपिलधारा कूप, गौशाला निर्माण, चेक डैम निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण, सडक निर्माण व तालाब निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment