Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 1, 2021

कोयले से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,खलाशी की मौके पर मौत...चालक फरार

 


कोयले से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,खलाशी की मौके पर मौत...चालक फरार


मालिक एवं ड्राइवर की लापरवाही से दीपक की हुई मौके पर मौत



अनूपपुर/रामनगर:-रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास आज सुबह तकरीबन 4:30 बजे कोयले से लोड हाईवा वाहन क्रमांक MP 65 GA 1368 पेड़ से जा टकराया जिसके कारण खलासी के बाएं साइड सोए होने के कारण  केबिन का हिस्सा  खलासी के सिर पर पड़ने से वह दब गया और चालक वहां से तुरंत  फरार हो गया  जिसके कारण लगभग आधे घंटे के बाद मृतक दीपक  कोल  की दम घुटने से  मौके पर ही मौत हो गई वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि  पैदल चलने वाले लोग सुबह तकरीबन5:30 बजे  टहलने जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने  ट्रक एक्सीडेंट  की सूचना पुलिस को  दी  जिसके बाद रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची  और देखा कि खलासी उस पर दबा हुआ है  तो उसे निकालने के लिए तत्काल  जेसीबी वाहन बुलाकर दवे मृतक दीपक कोल पिता अमृतलाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेषर दफाई राजनगर को  निकाला गया  जिसके बाद मौका पंचनामा तैयार कर  उसे पीएम के लिए  बिजूरी हॉस्पिटल भेज दिया गया  जिसके बाद पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं  ट्रक चालक  से  एसईसीएल में लगे  कोयला परिवहन  के वाहन मालिकों  द्वारा वाहनों के ड्राइवरों से 24- 24 घंटे वाहन चलवाया जाता है जिसके कारण  उनकी नींद पूरी ना होने के कारण यह घटना घटित हुई वहीं लोगों का यह भी मानना है कि  अगर डाईवर भागा नहीं होता  तो शायद दीपक को बचाया जा सकता था लेकिन ड्राइवर  एवं मालिक की घोर लापरवाही के कारण  दीपक कोल की मौके पर मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages