Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 19, 2021

बैकिंग कार्यप्रणाली से परेशान 71 वर्षीय बुजुर्ग करेगा आत्मदाह...तो SBI और विजया बैंक प्रबंधन है जिम्मेदार...?




बैकिंग कार्यप्रणाली से परेशान 71 वर्षीय बुजुर्ग करेगा आत्मदाह...तो SBI और विजया बैंक प्रबंधन है जिम्मेदार...? 



शहडोल(धनपुरी):-लगातार बैको से करोड़ो डकार कर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोग विदेश मे ठिकाने ढूंढ लेते है वही देश मे किसान कास कदर परेशान है इसकी बानगी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मे देखी जा सकती है यहा सोहागपुर अनुभाग अंतर्गत धनपुरी निवासी अब्दुल हबीब कोयला खदान कर्मचारी जो सेवानिवृत्त होकर बैक भारतीय स्टेट बैंक बुढ़ार एवं विजया बेक शहडोल मे अपनी जमा पूंजी फिक्स डिपॉजिट के रूप मे कर दी...इसी बीच ट्रेक्टर खरीद कर 71 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल हबीब ने बडा गुनाह कर दिया बुजुर्ग की बैक गांरटी बतौर जमा फिक्स डिपॉजिट बिना जानकारी खुर्दबुर्द कर दी गई। जमा पूंजी बैक प्रबंधन की मनमानी पूर्वक बिना नोटिस दिए ऋण मे मर्ज कर गाढ़ी कमाई लूट ली तो वही बिटिया के दिलाया बैक से शिक्षा ऋण गले की फंस बनकर बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पेंशन भी रोककर दाने दाने को मोहताज कर दिए जाने से आहत बुजुर्ग 21 जुलाई बकरीद के बैकिंग प्रणाली की लालफीताशाही से परेशान होकर अपनी कुर्बानी देगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर, मुख्यमंत्री सहित तमाम राजनीतिक दलो को आपबीती बताई है कोई है कोई रास्ता निकल नही पाने की स्थित मे बडा कदम उठाकर बुजुर्ग अब्दुल हबीब बैकिंग प्रणाली को उजागर करना चाहते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages