Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 16, 2022

पानी की समस्या को देख बिगड़े हैंडपंप व स्वचालित पंप का लगातार किया जा रहा मरम्मत



पानी की समस्या को देख बिगड़े हैंडपंप व स्वचालित पंप का लगातार किया जा रहा मरम्मत



अनूपपुर(बिजुरी ):-गर्मी के दिनों में पानी की समस्या विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा हैं। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत इस भीषण गर्मी में बिजुरी के वार्ड क्रमांक 06 ऊर्जा नगर  ब्लॉक सी मगरदहा नाला के किनारे स्वचालित पंप हाउस का पंप जल जाने की वजह से वहां के रहवासियों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसकी सूचना वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद रफअत जावेद अहमद के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी  मीना कोरी जी को दी । 



बिजुरी वार्ड क्रमांक 06 के महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग धूप में इधर-उधर  पानी के लिए भटक रहे हैं ।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी  मीना कोरी ने संज्ञान में लेते हुए  वहां पर पंप चालू करा कर पुनः से पानी की सुविधा को बहाल करने के निर्देश दिए। स्वचालित पंप हाउस की रस्सी बहुत पुरानी हो जाने के वजह से पंप बोरवेल के अंदर ही फस गया।   हैंडपंप एवं स्वचालित पंप हाउस मैकेनिक हेतराम एवं कर्मचारियों की सूझबूझ से उसे पुनः से चालू कर दिया गया और पानी की व्यवस्था बहाल कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages