Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, October 2, 2022

कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में राष्टपिता महात्मा गाँधी की जयंती मनाया गया



कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में राष्टपिता महात्मा गाँधी की जयंती मनाया गया


राष्ट्र निर्माण,व्यक्तित्व एवं सामाजिक विकास के लिए नशा मुक्ति का लिए सकंल्प


अनूपपुर /राजेन्द्रग्राम(प्रकाश सिंह परिहार ) :- शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में शासन के निर्देशानुसार महात्मां गांधी के जयंती के अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों द्गारा नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम किये | महात्मा गाँधी जी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र मे दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला से सम्मान अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई ।भारत को ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्त कराने मे गांधी जी ने अपने पूरी शक्ति लगा दी और अग्रेजों से संघर्ष कर भारत को उनके चुंगल से स्वतंत्रत कराया जिसके फलस्वरूप 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ था।और भारत के सपूतों ने स्वतंत्रता के लिए बहुत संघर्ष किये थे।,कितने वीरों ने अपना जान नेछौवर भारत देश को आजाद दिलाए उन्हीं के यादो को दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को महात्मां गांधी जी का जयंती पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। जो भारत देश स्वतंत्रता के महत्व को विस्तार से शिक्षकों द्वारा बताया लोगों बताया जाता है।डी.ए.प्रकाश खाण्डे माध्यमिक शिक्षक ने अपने उद्धबोधन मे कहा है कि राष्ट्र निर्माण,सामाजिक विकास के लिए नशा करना बहुत ही हानिकारक है। नशा के कारण आज पारिवारिक जीवन भी  विखंडन,दुर्घटनाओ का शिकार होते दिखाई दे रही है। और सामाजिक अपराध बढ़ते जा रहै हैं । श्री खाण्डे ने कहा  विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ परिवार और समाज को नशा से दूर रहने के लिये सुझाव दिये और नशा मुक्ति का शकंल्प भी दिलाया गया। चारित्रिक शुद्धता के लिए भी नशा बहुत ही हानिकारक है इसलिए हमे नशा मुक्त समाज और देश का निर्माण करना है। गाँधी जी के जीवनवृत्त एवं संघर्ष के बारे मे प्रार्चाय  ए.के.शुक्ला जी द्गारा छात्राओं को बताते हुए कहा है का नशा से होने वाले हानियों को भी संक्षिप्त रूप से बताये । देश और समाज को स्वच्छ बनाने के लिए नशा का परित्याग अत्यंत जरूरी है । मनोज कुमार धुर्वे उच्च माध्यमिक शिक्षक ने नशा मुक्त अभियान पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे मे बताये साथ ही शिक्षा के महत्त्व पर अपना सारगर्भित विचार दिये | नशा मुक्ति अभियान के लिए सभी शिक्षक एवं छात्राओं ने एक साथ शपथ लिए ।

इस कार्यक्रम में मौजूद

प्राचार्य ए के शुक्ला आर.एस.पटेल,मनोज कुमार धुर्वे, एस.के.उपाध्याय,मनोज कुमार द्विवेदी, आर.बी.सिंह, नीरज कुमार सोनी, बेदन सिंह मराबी, लाल सिंह मार्को, श्रीमती ममता मार्को, श्रीमती सुनैना परस्ते, कुमारी अभिलाषा मिश्रा,झाम लाल एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages