Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 17, 2022

किसानों के धान खरीदी के साथ व्यापारियों के धान खरीदी का चल रहा खेल, नियमों के हटकर खरीदा जा रहा धान



किसानों के धान खरीदी के साथ व्यापारियों के धान खरीदी का चल रहा खेल, नियमों के हटकर खरीदा जा रहा धान


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-किसानों के धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं और उपार्जन केंद्र में कुछ नियम शर्ते भी बनाई गई है, जिस पर किसानों की अच्छी किस्म की धान खरीदी जा सके और उनका भुगतान भी समय पर किया जा सके ! जिसके लिए शासन प्रशासन ने बकायदा अधिकारी और कर्मचारी भी नियुक्त कर रखा है लेकिन यहां पर तो कुछ अलग ही माजरा है !आपको हम बता दें अनूपपुर जिले के स्थित कोतमा मवेशी बाजार के पास दो खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जिसमें देवगवा क्रमांक 2 एवं कोतमा क्रमांक 2 खरीदी केंद्र बनाया गया है ! यहां पर किसानों के धान के साथ व्यापारियों का भी धान खरीदा जा रहा है बताया गया कि यहां पर खरीदी केंद्र में मनमानी हावी है !


धान खरीदी मे नियमो की अनदेखी 

शासन के मापदंड के अनुरूप कोतमा स्थित मवेशी बाजार उपार्जन केंद्र में मनमानी करते हुए धान खरीदी जा रही है !किसानों ने बताया कि जब हमारी धान आती है तब यहां पर उस धान को खाली कराकर चेक किया जाता है वही जब व्यापारियों का धान यहां पर आता है तो सीधे उनकी बोरी से उपार्जन केंद्र में जो बोरी उपलब्ध होता है उस बोरी में पलटी करा दिया जाता है ! जिसका जीता जागता प्रमाण आज देखने को मिला यहां पर निरीक्षण पर पहुंची खाद विभाग के अधिकारी सीमा सिन्हा के सामने इस प्रकार से वाक्या घटित हुई ! हालांकि खाद विभाग के अधिकारी ने उपार्जन केंद्र के प्रभारी को कुछ नहीं कहा जिससे किसान आक्रोशित भी हुए किसानों का आरोप है कि जब व्यापारियों के धान पर किसी प्रकार से जांच-पड़ताल नहीं होती तो फिर किसानों की धान में जांच-पड़ताल नहीं होनी चाहिए ! जब किसानों ने विरोध दर्ज कराया तब जाकर खाद विभाग की अधिकारी सीमा सिन्हा उपार्जन केंद्र प्रभारी को यह निर्देश दिए कि  सभी का धान पहले चेक होगा इसके बाद ही उपार्जन केंद्र के बोरी में रखा जाएगा ! गौरतलब है कि अगर इस प्रकार की मनमानी उपार्जन केंद्र प्रभारी करेंगे तो फिर किसानों के साथ दुर्व्यवहार माना जाएगा अब इस ओर जिले में बैठे शासन प्रशासन को ही ध्यान देना होगा जिससे इस प्रकार की हीला हवाली अब आने वाले दिनों पर न होने पाए !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages