Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, July 8, 2025

सफाइकर्मियों को नपाध्यक्ष ने वितरण किए रेनकोट

 


सफाइकर्मियों को नपाध्यक्ष ने वितरण किए रेनकोट


अनूपपुर/बिजुरी( ताराचंद प्रजापति)- नगरपालिका परिषद बिजुरी के सभी मैदानी कर्मचारियों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और पार्षदों की मौजूदगी में रेनकोर्ट (बरसाती) का वितरण किया। इसके बाद नपा द्वारा रेनकोर्ट वितरण किया गया। गौरतलब है कि नगरपालिका परिषद बिजुरी में 110 सफाई कर्मी है जो ठंड, बरसात और गर्मी तीनों सीजन में बिना अपनी कोई परवाह किए शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे रहते हैं।  मंगलवार को सफाई कर्मियों को नपाध्यक्ष सहबिन पनिका,  उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा  स्वच्छता निरीक्षक डी.एन मिश्रा, आर.आई लखन लाल पनिका,भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र  रिंकू शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद,लक्ष्मी शुक्ला, कलावती सिंह,गुंजन साहू,नमिता कोल,अन्नू देवी, नपा ब्रांड ऐम्बसडर कैलाश कोल, प्रकाश महरा, पत्रकार साथी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages