जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
--
शहडोल 17 सितम्बर 2025- सेवा पखवाड़ा पर्व के तहत जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया के मरखी देवी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता की सेवा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री जयसिंह मरावी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मरखी देवी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के माध्यम से श्रमदान कर मंदिर पसिर की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर विधायक ने जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पर्यावरण हितैषी सामग्री जैसे दोना, पत्तल, मिट्टी के बने दिए आदि का उपयोग करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग ने सेवा पखवाड़ा अभियान में जन सामान्य से बढ़ चढकर भागीदारी करने का आह्वान किया।
इस अवसर श्री शिवम त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग बंद करें वह अपने पर्यावरण को सुरक्षित करें। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुढार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विषय में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी। कार्यक्रम में सचिन श्रीवास्तव ब्लॉक समन्व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, श्री ओम त्रिपाठी श्री शिव तिवारी, सनी तिवारी अर्जुन बारगाही कमलेश सिंह, दिनेश साहू सरपंच सचिव व ग्राम पंचायत के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment