Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, October 31, 2025

बिजुरी पुलिस द्वारा 04 स्थाई गिरफ्तारी वारंटो की तामीली एवं अवैध रेत उत्खनन पर की गई कार्यवाही



 बिजुरी पुलिस द्वारा 04 स्थाई गिरफ्तारी वारंटो की तामीली एवं अवैध रेत उत्खनन पर की गई कार्यवाही 


अनूपपुर ( प्रकाश सिंह परिहार):-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के निर्देशन में  बिजुरी पुलिस के द्वारा जारी वारंटो की तामीली की गई जिसका विवरण इस प्रकार है – 
01. दिनांक 30/10/2025 को न्यायालय अमनदीप छाबडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा के न्यायालय से जारी प्रकरण क्रमांक 729/2023 धारा 294,323,506,325,34 ताहि के स्थाई वारंटी भारत सिंह गोड पिता जयनाथ सिंह निवासी बेलगांव को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
02. न्यायालय अमनदीप छाबडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा के न्यायालय से जारी प्रकरण क्रमांक 1055/20 धारा 294,323,325 के स्थाई  वारंटी मुरली सिंह गोंड़ पिता केमला सिंह निवासी थानगांव को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
03. न्यायालय अमनदीप छाबडा  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा के न्यायालय से जारी प्रकरण क्रमांक 1174/2019 धारा 294 ,323,506 ताहि के  स्थाई वारंटी संतोष उर्फ दलबीर सिंह गोंड़ पिता मोहन सिंह गौड़ निवासी भालूगुडार बिजुरी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
04. न्यायालय अमनदीप छाबडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोतमा के न्यायालय से जारी प्रकरण क्रमांक 1595/2019 धारा 294,323,506,34,324 ताहि के वारंटी  रवि कोल पिता राजकुमार कोल निवासी पडरीपानी बिजुरी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 


 अवैध रेत उत्खनन पर ट्रैक्टर जप्त 

 29 अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर ग्राम मझौली में एक लाल रंग का बिना नंबर का महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत उत्खनन चोरी कर लोड कर परिवहन करते हुए मिलने पर से पकड कर आरोपी चालक दलपत सिंह से रेत संबंधी कागजात टीपी आदि पूछने पर नही होना बताने से वाहन चालक  पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम आमादमक थाना केल्हारी जिला एम.सी.बी.छ.ग. के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(5), बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130/177(3),77/177 एम.व्ही एक्ट  का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । 

 उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस प्रकार  बिजुरी पुलिस द्वारा  कुल 04 स्थाई गिरफ्तारी वारंटो की तामीली एवं अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निर. विकास सिंह , सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री सहायक उप निरीक्षक उदय प्रजापति सहायक उप निरीक्षक बृजेश पांडे प्र.आर. ईश्वर यादव, आर.  सुनील यादव, आर. लक्ष्मण डांगी प्रभाकर त्रिपाठी रामनिवास गुर्जर  की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages