24 घंटे के अंदर बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बिजुरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजुरी पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह रहा मामला
पीड़िता की मां ने 30 नवंबर 2025 को बिजुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 नवंबर 2025 को परिवार के सभी सदस्य खेत में धान काटने गए थे। उनकी 12 वर्ष और 10 वर्ष की दो बेटियां तथा 6 वर्ष का बेटा घर पर अकेले थे।दोपहर में जब 12 वर्षीय नाबालिग बेटी घर में अकेली थी, तभी गाँव का सूरज पटेल घर में घुस आया। उसने बालिका से उसकी दादी के बारे में पूछा। बालिका ने बताया कि माता-पिता के साथ धान काटने खेत गई हैं।आरोपी सूरज पटेल ने लड़की को अकेला पाकर उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।रिपोर्ट के आधार पर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 386/25 के तहत धारा 654(1), 332(बी) बीएनएस, 3, 4 पॉक्सो एक्ट और 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
फरार आरोपी 24 घंटे में पकड़ा गया
घटना के बाद से फरार आरोपी सूरज पटेल की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में बिजुरी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी सूरज पटेल निवासी बिजुरी को न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस त्वरित और सफल कार्रवाई में एसडीओपी आरती शाक्य, निरीक्षक विकास सिंह, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि आर.एन तिवारी, सउनि विपिन बिहारी राय, आरक्षक अभिषेक शर्मा, लक्ष्मण डांगी, आनंद कुमार, राकेश चौहान और रवि सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment