बिजुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तीन माह से फरार नकबजनी गिरोह के 04 सदस्य दबोचे गए
रिजनल स्टोर से मशीनरी पार्ट्स चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, बिजुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे एक नकबजनी गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बिजुरी स्थित रिजनल स्टोर से कीमती मशीनरी पार्ट्स चोरी करने की घटना में शामिल था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की है।
इस प्रकार रही घटना
दिनांक 12 सितंबर 2025 को सुरक्षा पहरी पवन कुमार जायसवाल ने बिजुरी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 7 और 8 सितंबर 2025 की दरमियानी रात चोरों ने हसदेव क्षेत्र स्थित रिजनल स्टोर के रोशनदान को काटकर अंदर प्रवेश किया था और वहाँ से कीमती मशीनरी पार्ट्स चोरी कर लिए थे।इस संबंध में थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 282/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
तकनीकी जांच से खुला मामला
विवेचना के दौरान पुलिस ने साइबर और तकनीकी सहायता का सहारा लिया। जांच में पुलिस ने पहले ही 16 सितंबर 2025 को आरोपी विजय सिंह (निवासी चिरमिरी) को गिरफ्तार कर लिया था। विजय सिंह ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने चार अन्य साथियों के नाम बताए, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे।फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार पतासाजी कर रही थी।
फरार आरोपीयों को किया गिरफ्तार
लगातार प्रयासों के बाद 02 दिसंबर 2025 को पुलिस ने चारों फरार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों मेकमलेश सिंह उर्फ करिया (निवासी केबिन दफाई, बिजुरी),चुर्री उर्फ मुख्तार मुसलमान (उम्र 22 वर्ष, निवासी मलाईपारा, मनेंद्रगढ़),देव यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी मनेंद्रगढ़),विनय सिंह बघेल (उम्र 26 वर्ष, निवासी झगराखांड)गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण सफलता में निरीक्षक विकास सिंह, सउनि प्रभाकर पटेल, आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक अभिषेक शर्मा और आरक्षक लक्ष्मण दांगी की सराहनीय और उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment