आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र बदरा की छत गिरी, CHO और मरीज बाल-बाल बचे
आरोग्य मंदिर में जर्जर छत भरभराकर गिरी, ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)। जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बदरा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वैक्सीनेशन रूम की जर्जर छत अचानक भरभराकर जमीन पर आ गिरी गनीमत यह रही कि दुर्घटना ठीक उस समय हुई, जब कमरे में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) अंशुमन मिंज एक मरीज को वैक्सीन लगाने के बाद बस बाहर निकली ही थीं। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा जीवन संकट खड़ा हो सकता था।
जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी
वैक्सीनेशन रूम की छत गिरते ही पूरे स्वास्थ्य केंद्र में जोरदार धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ और टीकाकरण के लिए आए ग्रामीण दहशत में तुरंत इमारत से बाहर भागे। हादसे में किसी के घायल न होने की खबर से सभी ने राहत की साँस ली।
लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की इमारत और विशेष रूप से छत लंबे समय से अत्यंत जर्जर हालत में थी।ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने कई बार मौखिक और लिखित रूप में विभाग को इसकी मरम्मत के लिए सूचित किया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, "इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मंगलवार देर शाम तक विभागीय टीम मौके पर नहीं पहुँची है। प्रशासन की यह अनदेखी साफ दर्शाती है कि उन्हें जनता की सुरक्षा की कितनी चिंता है।"
उच्च स्तरीय जांच की उठ रही मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे जर्जर भवनों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य केंद्रों का तत्काल निरीक्षण किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिनकी लापरवाही के कारण आम जनता का जीवन खतरे में डाला जा रहा है।

No comments:
Post a Comment