नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए अच्छी खबर- ग्राम पंचायतें जारी करेंगी 'परिचय प्रमाण पत्र'
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)। जीवनदायिनी माँ नर्मदा की परिक्रमा करने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की गई है। अब नर्मदा परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों को रास्ते में पहचान सिद्ध करने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए ग्राम पंचायतें परिचय प्रमाण पत्र जारी करेंगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने इस संबंध में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
पहचान साबित करने प्रमाण पत्र से मिलेगी सुविधा
नर्मदा परिक्रमा जो उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू होकर अरब सागर तक और वापस अमरकंटक तक की जाती है, के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर परिक्रमावासियों को अपनी पहचान साबित करने में कठिनाई होती थी। उनके पास परिक्रमावासी होने का कोई उपयुक्त दस्तावेज़ नहीं होता था।इस असुविधा को देखते हुए, राज्य शासन के पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश ने एक परिपत्र जारी किया। इसमें ग्राम पंचायतों को परिक्रमावासियों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सीईओ ने जारी किए निर्देश
राज्य शासन के आदेश का पालन करते हुए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने अनूपपुर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को नर्मदा परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस तरह मिलेगा प्रमाण पत्र
परिक्रमावासियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल रखी गई है आवेदक को अपनी ग्राम पंचायत में सादे कागज पर आवेदन साथ ही दो पासपोर्ट साइज़ फोटो और एक परिचय ID (जैसे आधार कार्ड) प्रदान करना अनिवार्य होगा।आवेदन और दस्तावेज प्राप्त होने पर, ग्राम पंचायत द्वारा परिक्रमावासियों को निर्धारित प्रारूप-2 में तुरंत प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ग्राम पंचायतें निर्धारित प्रारूप-3 में परिक्रमावासियों का एक रजिस्टर (पंजी) भी संधारित करेंगी।

No comments:
Post a Comment