रामनगर पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में, थाना रामनगर पुलिस ने न्यायालय के वारंटियों की धरपकड़ के अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
थाना रामनगर पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू चौधरी (पिता विष्णु उर्फ बिसुन चौधरी, उम्र 32 वर्ष, निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी) को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा।
यह वारंटी न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 609/23 एवं थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 184/23 (धारा 294, 506, 427 IPC) में वांछित था और गिरफ्तारी से बच रहा था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई मे प्रभारी सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, आरक्षक मदगेन्द्र पटेल, एवं आरक्षक अनुराग भार्गव की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment