बिजुरी में श्री गणेश विनायक नेत्र जांच केंद्र का भव्य शुभारंभ, क्षेत्रवासियों को मिलेंगी बेहतर नेत्र सेवाएँ
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार):-क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट नेत्र जांच सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, श्री गणेश विनायक नेत्र जांच केंद्र का भव्य शुभारंभ आज बिजुरी में हुआ। इस महत्वपूर्ण केंद्र का उद्घाटन प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका एवं उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद यादव, मुकेश जैन, विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा, जिला मंत्री भूपेंन्द्र महरा, डॉ शीतल प्रजापति , पुरसोत्तम साहू,मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा,महामंत्री कैलाश कोल, पार्षद लक्ष्मी शुक्ला, कलावती सिंह, नमिता कोल प्रतिनिधि बालकिशन सिंह,शम्भू साहू, अनूप तिवारी, अजीत सिंह, सुभसिश सरकार बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्वास्थ्य प्रेमी उपस्थित रहे।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन
उद्घाटन करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने इसे बिजुरी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है यह केंद्र क्षेत्रवासियों को बेहतर नेत्र जांच सेवाएँ प्रदान कर उनके स्वास्थ्य संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार हैं और उनकी देखभाल अब इस नए और आधुनिक केंद्र के माध्यम से सुलभ हो जाएगी।
नपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
नगरपालिका अध्यक्ष सहबीन पनिका और उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा जिन्हें अब गुणवत्तापूर्ण नेत्र जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र के संचालक डॉ. जयंत एक्का, डॉ. रामकेश द्विवेदी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे सेवाभाव के साथ कार्य करेंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
श्री गणेश विनायक नेत्र जांच केंद्र में अत्याधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्र के प्रबंधन ने बताया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति नेत्र संबंधी समस्याओं के कारण कष्ट न उठाए। इस केंद्र के खुलने से बिजुरी और आसपास के इलाकों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समय पर उपचार मिल सकेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

No comments:
Post a Comment