खबर का असर - नगर परिषद ने शुरू किया डोला तिराहे पर समतलीकरण का कार्य- मौत के गड्डो को किया गया समतलीयकरण
सवाल - आखिर कब बनेगी डोला की प्रमुख सड़क समतलीकरण नहीं कोई उपाय प्रशासन ठोस कदम उठाए
इंट्रो:- kalamkrantinews.com की खबर के बाद आखिर नगर परिषद द्वारा बिजुरी से मनेद्रगढ़ मार्ग स्थित डोला तिराहे के पास जेसीबी लगाकर समतलीकरण का कार्य किया गया शुरू हालाकि समतलीकरण के कार्य से कुछ समय के लिए राहत तो मिलेगी लेकिन भारी वाहनों के चलने की वजह से फिर यह सड़क बड़े-बड़े खाई नुमा गड्डो में तब्दील हो जाएगी सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कई वर्षों से यह सड़क की स्थिति ज्यो का त्यों बनी हुई है आखिर जिम्मेदार अधिकारी यह प्रमुख सड़क को क्यों नहीं बनवा पा रहे हैं प्रशासन के ऊपर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता दिखाई दे रहा है!
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार)-मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर स्थित डोला तिराहा, जिसे कॉलरी और नगर परिषद डोला की घोर आपराधिक अनदेखी ने 'हादसों का अड्डा' बना दिया था, अब सुर्खियों में है। kalamkrantinews.com में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आते हुए नगर परिषद डोला ने आनन-फानन में तिराहे के जानलेवा गड्ढों को भरने और समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क नहीं बल्कि मौत का जाल बन चुकी थी जहां पिछले दो महीनों में सैंकड़ों छोटे-बड़े हादसे हो चुके थे, पर जिम्मेदार अपनी कुर्सी पर चुप्पी साधे बैठे थे।
लापरवाही का प्रमाण, ज़िम्मेदारी से इनकार
सड़क की बदहाली के लिए सीधे तौर पर कॉलरी प्रबंधन जिम्मेदार है जिसका भारी परिवहन इस मार्ग से गुजरता है। वहीं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना नगर परिषद डोला का प्राथमिक कानूनी दायित्व है।स्थानीय निवासियों ने लगातार शिकायत की लेकिन दोनों संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर थोपकर पल्ला झाड़ती रहीं और अंततः नगर परिषद डोला के जन प्रतिनिधियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से गड्डो को समतलीकरण करने का कार्य स्वरूप करवा दिया है !
जानलेवा गड्ढों का समतलीकरण शुरू
kalamkrantinews.com द्वारा डोला तिराहे की जर्जर स्थिति और अधिकारियों की लापरवाही को प्रमुखता से उजागर करने के तुरंत बाद, नगर परिषद डोला के जन प्रतिनिधियों और अमले ने तिराहे पर समतलीकरण शुरू कर दी है। तिराहे पर बने गहरे और चौड़े गड्ढों को मिट्टी, मुरम या अन्य सामग्री से समतलीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस तात्कालिक कार्रवाई से कोयला ट्रकों के कारण अनियंत्रित होने वाले छोटे वाहनों (दोपहिया/ऑटो) के हादसों में कमी आने की उम्मीद है।हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक अस्थायी उपाय है। सड़क को यातायात योग्य और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कॉलरी और नगर परिषद को मिलकर स्थायी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराना होगा।





No comments:
Post a Comment