कोतमा विधानसभा में 'मंत्री प्रीमियर लीग' का आगाज़- 12 जनवरी से गूंजेगा बल्लों का शोर
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच, तैयारियां पूरी
इंट्रो-खेल और युवा कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 'मंत्री प्रीमियर लीग' (MPL) का आयोजन किया जा रहा है। दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन कर दिया गया है। 12 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आयोजन समिति ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की है।
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-खेल प्रतिभाओं को मंच देने और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 'मंत्री प्रीमियर लीग (MPL) - टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
दो मुख्य चरणों में आयोजित होगी प्रतियोगिता-
प्रथम चरण (मण्डल स्तरीय)
12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक। यह मैच कोतमा, बिजुरी, राजनगर, राजनगर ग्रामीण और कोतमा ग्रामीण के चिन्हित मैदानों पर खेले जाएंगे।
द्वितीय चरण (विधानसभा स्तरीय)
18 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक। इसके मुख्य मुकाबले गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम, वार्ड क्र. 13 लहसुई कैंप, कोतमा में आयोजित होंगे।
नकद पुरस्कारों की बौछार
टूर्नामेंट के प्रथम विजेता को ₹51,000 और द्वितीय विजेता को ₹31,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट कैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और मैक्सिमम सिक्स जैसे आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागी टीमों को क्रिकेट किट बैग और खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रमुख नियम एवं पात्रता
1.- खिलाड़ी का कोतमा विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।
2.-खिलाड़ी अपनी संबंधित वार्ड या पंचायत की टीम से ही खेल सकेगा।
प्रथम चरण के मण्डल स्तर से केवल अंतिम विजेता 3 टीमें ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।
यहाँ जमा करें आवेदन
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। नगरीय क्षेत्र के खिलाड़ी अपने मण्डल अध्यक्ष या वार्ड पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी सरपंच/उपसरपंच या मण्डल अध्यक्ष के पास आवेदन जमा कर सकते हैं।संपर्क सूत्रअधिक जानकारी के लिए आयोजक मण्डल के सदस्य श्री पुष्पेंद्र जैन (9300946668), राजेश वर्मा (9131973959), कमलेश चतुर्वेदी (9713377451), सुषमा जोशी (7067835487) और रविन्द्र रिंकू शर्मा (8770430905) से संपर्क किया जा सकता है।



No comments:
Post a Comment