अनूपपुर के विकास को लगेंगे नए पंख- रक्सा-कोलमी में पर्यावरण जनसुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न
न्यूज़ोन इंडिया (टोरंट पावर) की पारदर्शी पहल: ग्राम सभाओं ने परियोजना को दिया पूर्ण समर्थन, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
इंट्रो -अनूपपुर के औद्योगिक क्षितिज पर विकास की एक नई इबारत लिखते हुए, न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरंट पावर की अनुषंगी) ने स्थानीय जनमानस का भरोसा जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है। रक्सा-कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पर्यावरण जनसुनवाई न केवल शांतिपूर्ण रही, बल्कि विकास की आकांक्षा रखने वाले ग्रामीणों ने इसे 'क्षेत्र की तकदीर बदलने वाली पहल' करार दिया। पारदर्शिता, आधुनिक तकनीक और सामाजिक जिम्मेदारी के त्रिकोण पर टिकी कंपनी की यह परियोजना अनूपपुर को ऊर्जा और रोजगार का नया हब बनाने की ओर अग्रसर है।"
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार) | जिले के औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में बुधवार का दिन एक मील का पत्थर साबित हुआ। न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरंट पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी) द्वारा प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए आयोजित पर्यावरण जनसुनवाई ग्राम रक्सा के खेल मैदान में अत्यंत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (शहडोल) के तत्वावधान में आयोजित इस जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विकास के प्रति भारी उत्साह दिखाते हुए परियोजना का पुरजोर समर्थन किया।
ग्राम सभाओं ने जताई विकास की इच्छा
जनसुनवाई की सबसे बड़ी विशेषता स्थानीय पंचायतों का अटूट समर्थन रहा। ग्राम रक्सा की सरपंच श्रीमती उमा सिंह और कोलमी के सरपंच राजू पनिका ने अपनी-अपनी ग्राम सभाओं के सर्वसम्मत लिखित प्रस्ताव पेश कर परियोजना का स्वागत किया। क्षेत्र के प्रमुख वक्ताओ- चक्रधर मिश्रा, अमोल सिंह मरकाम और छत्रधारी राठौर सहित अन्य ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने और रोजगार के द्वार खोलने के लिए यह प्रोजेक्ट अत्यंत आवश्यक है।
आधुनिक तकनीक से होगा पर्यावरण संरक्षण
कम्पनी प्रबंधन ने ग्रामीणों और प्रशासन को आश्वस्त किया कि यह पावर प्रोजेक्ट अत्याधुनिक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगा, जिससे प्रदूषण न्यूनतम रहेगा। कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि परियोजना में निम्नलिखित सुरक्षा मानक अपनाए जाएंगे
शून्य जल विसर्जन (ZLD)- जल प्रबंधन की वैज्ञानिक व्यवस्था
वायु शुद्धताअत्याधुनिक वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली हरित पट्टी (Green Belt): व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण और पर्यावरण निगरानी।
फ्लाई ऐश प्रबंधन औद्योगिक अपशिष्ट का सुरक्षित और नियमानुसार निपटान।
रोजगार और CSR पर विशेष जोर
स्थानीय हितों की रक्षा करते हुए, न्यूज़ोन इंडिया प्रबंधन ने घोषणा की कि परियोजना के निर्माण और संचालन में स्थानीय युवाओं और तकनीकी कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे क्षेत्र से होने वाले पलायन पर अंकुश लगेगा। साथ ही, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत कंपनी स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं लागू करेगी।
प्रशासनिक पारदर्शिता ने जीता भरोसा
अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) दिलीप कुमार पांडे की अध्यक्षता और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अशोक तिवारी की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही। कंपनी के कंसल्टेंट (ग्रीन सी इंडिया) ने तकनीकी पहलुओं पर उठाई गई जिज्ञासाओं का तार्किक और संतोषजनक समाधान किया।
जनसुनवाई की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि स्थानीय जनता ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक प्रगति के लिए तैयार है। यह परियोजना न केवल अनूपपुर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए आर्थिक समृद्धि का नया द्वार खोलेगी।
"यह जनसुनवाई संवाद और आपसी विश्वास का एक अनूठा उदाहरण है। हम स्थानीय समुदाय की सहभागिता के साथ पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे।"
आर. के. सिंह कंपनी प्रतिनिधि

No comments:
Post a Comment