राजश्री व्यापारी के गोदाम में संयुक्त टीम ने मारा छापा 20 लाख की राजश्री जप्त
खबर का असर-
अनूपपुर/कोतमा(प्रकाश सिंह परिहार):-समीक्षा सागर टीम द्वारा प्रमुखता से खबर के प्रकाशन के बाद जागा प्रशासन अवैध राजश्री रखे गोदाम पर पड़ा छापा राजश्री व्यापारी राजानी के गोदाम में लगभग 20 लाख का माल हुआ जप्त कोतमा एस डी एम ऋषि सिंघई व तहसीलदार मनीष शुक्ला व कोतमा पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
No comments:
Post a Comment