नाके में लगे कर्मचारियों के लिए नहीं है किसी प्रकार की व्यवस्था
अनूपपुर/ राजनगर(विजय जयसवाल):-एक तरफ पूरे देश में कोविड-19 जैसी महामारी फैली हुई है मध्यप्रदेश में भी सीमाओं को सील किया गया है लेकिन शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही से आज अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बरतराई बॉर्डर पर तैनात पुलिस विभाग. राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग बरतराई नाके में अब तक ना तो टेंट की व्यवस्था कराई गई ना ही पानी की व्यवस्था कराई गई और ना ही रात्रि में लाइट की व्यवस्था कराई गई इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के कारण छोटे- कर्मचारी इस कड़ाके की धूप में अपनी नौकरी करते नजर आ रहे हैं या यूं कहें कि अपनी जान जोखिम में डालकर इस कोरोना जैसी महामारी में यहां पर तैनात कर्मचारी 8-8 घंटे की सेवाएं दे रहे हैं ।
आखिरकार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों नहीं दिखी कर्मचारियों के प्रति संवेदना
जब हमारे मीडिया के लोग वहां पहुंचे और वहां की स्थिति को देखा कि किस तरह नाके पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा इस तरह की कड़कती धूप में कोरोना जैसी महामारी में अपनी सेवा दे रहे हैं और 15 दिनों से एमपी बॉर्डर को सील या गया है और आने जाने वाले व्यक्तियों की के साथ रजिस्टर पर उनकी डिटेल नोट की जा रही है जिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा और कर्मचारियों के द्वारा इसकी सूचना रोजाना उच्च अधिकारियों को भी दी जा रही है इसके बावजूद अब तक वहां पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई ।
खुले पेड़ के नीचे टेबल लगाकर तैनात कर्मचारी-कर रहे जिम्मेदारी का निर्वाहन
जिसका जीता जागता उदाहरण भर तराई में खुले पेड़ के नीचे टेबल लगाकर तैनात कर्मचारियों को देखा जा सकता है या यूं कहें कि आम पब्लिक को तो यह कर्मचारी बचा लेंगे लेकिन शायद इन्हें बचा पाना इस कड़ाके की धूप में मुश्किल होगा अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इसे कैसे संज्ञान में लेते हैं या कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा इस पर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी यह एक प्रश्न अनूपपुर जिले की संवेदनशील जिले के बरतराई नाके में देखा जा रहा है
इनका कहना है-
वही इस संबंध में ग्राम पंचायत बरतराई के सचिव पुष्पेंद्र पांडे से भी बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें कोतमा तहसीलदार महोदय के द्वारा 2 दिन पहले टेंट लगाने के लिए कहा गया था लेकिन मैं नहीं लगा पाया अभी तुरंत जाकर मैं इसकी व्यवस्था करा देता हूं।
पुष्पेंद्र पांडे
सचिव ग्राम पंचायत बरतराई
No comments:
Post a Comment