Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 18, 2021

पूछ रही नगर की जनता पिला रहे काला पानी वाहअध्यक्ष - उपाध्यक्ष नगर में 2100 खम्बो में 18000 लाइट की खरीददारी, नगर में भ्रष्टाचार का अंधेरा व्याप्त है



पूछ रही नगर की जनता पिला रहे काला पानी वाहअध्यक्ष - उपाध्यक्ष

नगर में 2100 खम्बो में 18000 लाइट की खरीददारी, नगर में भ्रष्टाचार का अंधेरा व्याप्त है




इंट्रो:- जिले की सबसे धनाढ्य नगर पालिकाओ में एक बिजुरी नगर पालिका भी है जिसमें बीते कोबिट कल के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की वीडियो एवं सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होते दिखाई दे रहे हैं कहीं पर नगर की जनता सोशल मीडिया के माध्यम से काले पानी को लेकर नगर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष से सवाल करते नजर आ रही है और कहीं 2100 खम्बो के बीच में 18000 लाइट की खरीदारी का राज पूछते नजर आ रही है नगर की जनता भ्रष्टाचार में लिप्त नगरपालिका बिजुरी अपनी कारनामों को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर नगर की जनता सोशल मीडिया में नगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से सवाल कर रही है।


अनूपपुर:- एक और पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश व देश में लॉकडाउन लगा हुआ है मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले अंतर्गत धनाढ्य नगरपालिका बिजुरी जो अपने काले कारनामों को लेकर सुर्खियां बटोर से दिखाई दे रही है साथ ही शोभित काल में भी जनता से दूरियां बनाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जिम मैं चौके छक्के लगा कर स्कोर कागज में एंट्री करते दिखाई दे रही है ना तो नगर में सेनीटाइजर का छिड़काव और ना तो मास्क वितरण किया जा रहा है जनता त्रस्त प्रशासन मस्त की नीति पर कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है ऐसी गंदी नीति देखते हुए नगर की जनता आक्रोशित होकर सोशल मीडिया के माध्यम से नगरपालिका के खिलाफ सवाल पूछते जंग छेड़ते दिखाई दे रही है। ऐसी परिस्थिति में जनप्रतिनिधियों का जनता से दूरियां बना ना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में संलिप्तता को प्रदर्शित करता है।

नगर में खंभों से ज्यादा लाइट की सप्लाई.....

धनाढ्य नगरपालिका होने के नाते फंड की कोई कमी नपा के पास नहीं है इसीलिए नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत लगभग 2100 खंभे हैं और नपा द्वारा लगभग 18000 के ऊपर लाइट की सप्लाई जेम के माध्यम से ली जा चुकी है लेकिन नगर में लगे खंभों में अभी भी अंधेरा व्याप्त है साथ ही लाइव के सप्लाई के साथ-साथ हर साल लगभग लाइट मरम्मत के नाम से 50 लाख के ऊपर का भी भुगतान नपा द्वारा किया गया है जो नपा की ऑडिट रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है जिस प्रकार जनता आक्रोशित होकर सोशल मीडिया में लिख रही है अगर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए स्टोर की जांच कराई गई तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा निश्चित ही जनप्रतिनिधियों का ना बोलना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते दिखाई दे रहा है।

जनता हो रही त्रस्त परिषद टेंडर लगाने में मस्त...

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में जनता महामारी से जंग लड़ते दिखाई दे रही है वहीं दूसरी ओर शहडोल संभाग की धनाढ्य नगर पालिका बिजली नगर पालिका द्वारा करो ना कॉल का फायदा उठाते हुए बंद दरवाजे के अंदर दर्जनों ने निर्माण कार्य संबंधित टेंडर लगाकर गेम खेला जा रहा है कहीं ना कहीं अनूपपुर जिले में भी लॉकडाउन लगा हुआ है इस विषम परिस्थितियों मैं हर प्रकार की दुकानें बंद हैं और नपा द्वारा टेंडर निकालते हुए अपने विशेष संबंधित ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर निकाला गया है जो कि इस विषम परिस्थिति में सारे ऑनलाइन दुकान व सब प्रकार की दुकानें बंद हैं ऐसी स्थिति में ठेकेदार द्वारा कैसे टेंडर डाला जा सकता है... शिकायतकर्ता राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि सभी दुकानें बंद होने के कारण कई ठेकेदारों द्वारा ठेका नहीं डाल पाया गया है जिसके कारण टेंडर निरस्त करने की बात कही गई है।

मुख्यमंत्री ने दिया था करोड़ों रुपए.....

नगर पालिका बिजुरी में पानी की समस्या को देखते हुए माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नपा बिजुरी को लगभग बीते 4 साल पहले 16 करोड रुपए नगर में काला पानी की समस्या को देखते हुए प्रदान की गई थी लेकिन नगर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कगार में हैं लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी नगर की जनता को काला पानी पिलाकर जनता को गंभीर बीमारियों की तरफ ढकेलते दिखाई दे रहे हैं नगर की जनता को काले पानी से छुटकारा तो नहीं मिला लेकिन पानी का फंड खत्म होते दिखाई दे रहा है जनता की समस्याओं के लिए अध्यक्ष उपाध्याय एवं मुख्य नगर पालिका की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages