Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, September 4, 2021

पूर्व विधायक रामलाल रौतेल करेंगे अनिश्चितकालीन उपवास



पूर्व विधायक रामलाल रौतेल करेंगे अनिश्चितकालीन उपवास



रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से हैं नाराज


अनूपपुर/डोला(बी.एल.सिंह):- जिला मुख्यालय में रेलवे फाटक की समस्या नासूर की तरह आम जनता को कष्ट दे रहा है ओव्हर ब्रिज स्वीकृत होने राशि आवंटित होने वर्षों पहले लोगों को करोड़ो रुपये मुआवजा वितरण टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद ब्रिज का कार्य शुरु ना होने से अनूपपुर के पूर्व विधायक अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामलाल रौतेल नाराज हैं अब उन्होंने जनता की इस समस्या को लेकर सड़क पर उतरने का सख्त निर्णय लिया साथ ही उन्होंने दी चेतावनी।


13 सितंबर से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे पूर्व विधायक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभारी मंत्री मीना सिंह के अलावा कलेक्टर अनूपपुर और कोतवाली को प्रेषित पत्र के द्वारा सूचित किया है कि जिला मुख्यालय होने के कारण नगर का विस्तार निरंतर हो रहा है यहां से गुजरने वाली रेलवे लाइन अनूपपुर को दो भागों में विभाजित करती है एक तरफ  बस्ती, बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय,महाविद्यालय, न्यायालय ,तहसील कार्यालय, जिलाचिकित्सालय,आईटीआई स्टेडियम,कन्या शिक्षा परिसर पॉलिटेक्निक कॉलेज,आरटीओ भवन,छात्रावास,जिला एवं सत्र न्यायालय है तो दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला पंचायत कार्यालय,कृषि उपज मंडी,सब्जी मंडी,पीएचई ,विद्युत वितरण केंद्र,मुख्य बाजार, नगरपालिका,बस स्टैंड,सहित जिला एवं विभागीय कार्यालय है बिलासपुर रीवा एवं शहडोल अंबिकापुर सड़क मार्ग अनूपपुर से होकर के गुजरती है।


कोलफील्ड होने की वजह से मालगाड़ी व पैसेंजर वाहनों समेत सैकड़ों वाहनो का होता है आवागमन

अनूपपुर दक्षिण रेलवे मध्य रेलवे का जंक्शन है एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड का क्षेत्र होने के कारण माल गाड़ियों सहित प्रतिदिन न्यूनतम 100 रेलगाड़ियों का आना जाना होता है फलस्वरूप यहाँ का रेलवे फाटक 16 से 18 घंटे बंद रहता है अनूपपुर वार्ड 9 में फाटक क्रमांक बीके 61 पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण ना होने से आवागमन में आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खास तौर पर मरीजों को अस्पताल जाने में बहुत अधिक असुविधा होती है इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा समय की बचत भी होगी इस विषय को लेकर मैंने स्वयं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अनेक बार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया अनूपपुर प्रवास के दौरान आयोजित आमसभा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 6 अगस्त 2016 को रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण हेतु घोषणा की थी तथा उसके अनुपालन में राज्य शासन में 14.12.2016 को 2103.95 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की थी उक्त निर्माण कार्य का दिनांक 21/10/ 2017 को माननीय प्रभारी मंत्री   संजय सत्येंद्र पाठक के मुख्य अतिथि एवं मेरी अध्यक्षता में संपन्न हुआ अनुबंधन द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका था प्रभावित व्यक्तियों द्वारा करोड़ों रुपए मुआवजा राशि प्राप्त कर लिया गया है माननीय मुख्यमंत्री जी ने सितंबर 2020 में ब्रिज का शुभारंभ किया आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। श्री रौतेल ने प्रशासन को आगाह करते हुए लिखा है कि अगर उक्त फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं हुआ तो 13 सितंबर 2021 सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages