अनूपपुर/फुनगा:-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाब हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम के तहत थाना भालूमाडा के अपराध क्रमांक 230/22 धारा 363 की अपह्रता कु. पलक (बदला हुआ नाम)के पिता के द्वारा दिनांक 05.05.22 को लगभग 13.40 बजे दोपहर इस आशय की रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक पुत्री कु. पलक उम्र 16 साल 11 महीने की गत रात्रि से लापता है जिसकी सूचना के आधार पर फुनगा प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अति.अधीक्षक अभिषेक राजन एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल एक कुशल मार्गदर्शन से अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के भीतर ही नाबालिक को साइबर के माध्यम से लगभग 11:00 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में दस्तयाब कर लिए गए जिसे बाल कल्याण समिति अनूपपुर के माध्यम से बात काउंसलिंग परिजन को सुपुर्द किये गए!विगत दिनों में फुनगा पुलिस की यहां दस्तयाबी दूसरी कार्यवाही है इसके पूर्व दिनांक 25.04.2022 को नाबालिग युवक आनंद शर्मा उम्र 17 वर्ष को दादर मुम्बई महाराष्ट्र से दस्तयाब पर परिजन को सुपुर्द किये गए था!
फुनगा पुलिस द्वारा नाबालिग युवती को 12 घंटे में अंबिकापुर से दस्तयाब
No comments:
Post a Comment