समुद्र तल से 3480 फीट ऊंचे वन क्षेत्र में लहराया तिरंगा,वन कर्मी तथा वन समिति के पदाधिकारियों ने दिखाया साहस
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र अहिरगवां में आजादी के अमृत महोत्सव के"हर घर तिरंगा" अभियान के परिपेक्ष्य में "तिरंगा ट्रेकिंग" का आयोजन किया गया। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर डा. ए. ए .अंसारी के निर्देशन एवम उप वनमण्डलाधिकारी एम एस मरावी के मार्गदर्शन में तिरंगा ट्रेकिंग वन परिक्षेत्र अधिकारी अविचल त्रिपाठी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तिरंगा यात्रा को वनों तक ले जाना एवम आम जनता को वन सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। तिरंगा ट्रेकिंग के लिए वन परिक्षेत्र अहिरगवां अंतर्गत समुद्रतल से सबसे ऊंचे स्थल "बरजना बाबा" प्वाइंट तक पैदल ट्रेक कर वहां राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य रखा गया था। गौरतलब है कि "बरजना बाबा" प्वाइंट मैकाल पहाड़ियों का प्रसिद्ध स्थल है जो समुद्र तल से 3480 फिट की ऊंचाई पर अवस्थित है एवम यहां पहुंचने का रास्ता अत्यंत दुर्गम है जिसे वन परिक्षेत्र अहिरगवां के स्टाफ द्वारा इस उद्देश्य के लिए चुना गया। तिरंगा ट्रेकिंग टिटही जैतहरी परिसर से प्रारंभ की गई। इस यात्रा में अहिरगवां वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों सहित वन ग्राम समिति टिटही जैतहरी के सदस्यों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं राष्ट्रीय ध्वज की छांव तले वन सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली। ट्रेकिंग का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी अविचल त्रिपाठी द्वारा किया गया एवम ट्रेकिंग दल में परिक्षेत्र सहायक अहिरगवा राजू केवट, परिक्षेत्र सहायक पड़मनिया देवेंद्र पांडे, बीट गार्ड टिटही जैतहरी पंकज सिंह, बीट गार्ड डोंगरिया बालेश्वर सिंह, बीट गार्ड हथपुरा जियालाल बघेल, बीट गार्ड खरसोल नफीस अहमद अंसारी, बीट गार्ड बड़ी तुम्मी रामगोपाल पाठक, बीट गार्ड अहिरगवां भीखम प्रसाद कोल, एवम टिटही जैतहरी समिति के अध्यक्ष उदय सिंह, सदस्य एवम तेंदूपत्ता फड़ मुंशी मार्तंड सिंह, एवम अन्य सदस्य रामलाल, ननसैया, जगधारी इत्यादि सम्मिलित थे। राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम के साथ ही वन सुरक्षा एवम वनों के प्रति जागरूकता के लिए यह आवश्यक कार्यक्रम सफलता पूर्वक एवम उत्साहजनक रूप से आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment