अभियंता संघ की बैठक संपन्न लिए गए कई निर्णय
कटनी:- प्रांतीय पत्रोपाधि अभियंता संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जैन के निर्देश में कटनी वृत्त के अंर्तगत 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यो की बैठक आयोजित की गई । संघ द्वारा आगामी आंदोलन के चरणों में पूर्ण समर्पण भाव से भाग लेने हेतु चर्चा की गई। जिसमे *संघ के द्वारा 7 सूत्री मांगों जिनमे बिजली कंपनी में समान कार्य प्रणाली समान पद नाम कनिष्ठ/सहायक यंत्री को पदोन्नति , करंट चार्ज दिया जावे ।सहायक यंत्री की बजाय नई भर्ती कनिष्ठ यंत्री की जावे/संविदा कनिष्ठ यंत्री को नियमित किया जावे।
सहायक यंत्री की नई भर्ती पर रोक लगावें । 2018 के पश्चात भर्ती जेई को समान वेतन एवम समान ग्रेड पे दिया जावे । अकारण जारी शोकाज चार्ज शीट समाप्त करो। धारा 304 के तहत दर्ज प्रकरण समाप्त किया जाये पर चर्चा की गई।
14 से 18 अक्टूबर में वर्क तो रुल के अनुसार कार्य करना तथा शासन प्रशासन की मांग नही पूर्ति होने पर 21 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करना है । उसके उपरांत 25 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना है। इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमे सभी पदाधिकारी मौजूद रहें । बैठक में रंग की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक प्रभा शंकर दुबे अध्यक्ष शेख अकील कार्यवाहक अध्यक्ष सुबोध सिंह उपाध्यक्ष राजू पांडे एवं संदीप यादव सचिव स्वामी यादव विमल चंद्र मिश्रा संयुक्त सचिव विजय धुर्वे मीडिया प्रभारी दिलदार अबर एवं श्रीमती प्रिया खादी कर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार कोषाध्यक्ष श्रीकांत शिंध्दे एवं श्री कुमारेश मिस्त्री को बनाया गया है ।
No comments:
Post a Comment