वार्ड पार्षद की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनगवा को जारी हुआ पत्र
निर्माण कार्य सामग्री क्रय एवं सेवा कार्य में की जा रही अनियमित्ताओं संबंधी होगी जांच
अनूपपुर(डोला):- अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद बनगवां के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद विकास प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विकास शहडोल को शिकायत करते हुए द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ दिलाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से सामग्री क्रय की खण्डशः फाइल बनाई जा रही है जो कि शासन द्वारा प्रतिबंधित है एवं निर्माण संबंधी कई ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कमीशन की गोटी रकम के लिये अपने चहेते ठेकेदारों को बिना टी.एस. के ही करवा लिया जाता है और बाद में सेटिंग के माध्यम से अपने चहेते ठेकेदार को यह काम एलॉट करा दिया जाता है ताकि उसमें प्रतिस्पर्धा न हो सके जिसके फलस्वरूप नगर में कई जगह पर गुणवत्ता विहीन कार्य देखने को मिल रहा है एवं इसी प्रकार सेवा कार्यों को भी खंडित करके अपने चहेते ठेकेदारों को मोटी कमीशन की रकम के लिये अनैतिक लाभ दिया जा रहा है।
अति आवश्यक भुगतान के अलावा अन्य भुगताओ पर लगे रोक
वही शिकायत पत्र में पार्षद विकास प्रताप सिंह ने उल्लेख किया है कि अति आवश्यक भुगतान के अलावा अन्य भुगतान के ऊपर भी रोक लगाया जाए जिससे कि शासन की राशि को बचाया जा सकें। वार्ड पार्षद द्वारा प्राप्त शिकायत पर संयुक्त संचालक नगरीय विकास शहडोल द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंनगवा को आदेशित किया गया है कि 01 अप्रैल 2022 से आज दिनांक तक जितने भी सामग्री क्रय एवं निर्माण कार्य तथा सेवा कार्यों की समस्त नस्तियों की सत्यापित छायाप्रति बिल काउचर सहित अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में 3 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment