Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 8, 2024

पशुओं के नृशंस वध करने वाला आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार



पशुओं के नृशंस वध करने वाला आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-जिले के थाना बिजुरी अंतर्गत 02 सितम्बर को फरियादी अरशद पिता नसीम खान निवासी बिजुरी का इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि दिनांक 01और 02 सितम्बर  की दरम्यानी रात को उसकी गौशाला में बधें चार माह के गाय के बछडे और बकरी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मल द्वार में लोहे की राड डालकर वध कर दिया गया है । घटना विवरण संगीन होने पर से तत्काल थाना बिजुरी में अपराध क्र 215/24 धारा 325, 331(4) बीएनएस 4,9 गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

 सुक्षमता से जांच उपरांत आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

मामले  की विवेचना में घटना स्थल के आसपास के व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ की गई तथा घटना स्थल के 1 किमी की परिधि में स्थित सभी सीसीटीव्ही कैमरो की चेकिंग कर संदेही की पतारसी का प्रयास किया गया जो घटना  का संदेही दिनेश कुमार यादव पिता स्व. जगदीश प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 पीपल चौक के घटना करने की सुरागरसी हुई जिससे हिकमत अमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से सघन पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा जादू टोने से पीडित होने पर उसके निवारण के लिए उक्त अपराधिक कृत्य करना स्वीकार किया है ।  जिसे आज दिनांक 08/09/2024 को बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह , उपनिरी यू.एन. मिश्रा, उपनिरी सोने सिंह परस्ते, सउनि कमलेश तिवारी,प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 380 आनन्द बैस , आर. 504 लक्ष्मण डांगी , आर. 264 अनिल मरावी, आर. 349 रामनिवास गुर्जर  का उल्लेखनीय योगदान रहा । सउनि कमलेश तिवारी , आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, एवं आर. 504 लक्ष्मण डांगी , आर. 380 आनन्द बैस की टीम द्वारा सीसीटीव्ही कैमरो से सुरागरसी हेतु विशेष प्रयास किया जिससे मामले का खुलासा हुआ है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages