शापूर्जी कंपनी के कर्मचारी का खेत में मिला शव, सांप के काटने की आशंका
कल दोपहर से था लापता मनटोलिया के खेत में मिला शव, कंपनी ने परिजनों को दिए 50 हजार रुपए
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार)। जिले के थाना बिजुरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठी स्थित शापूर्जी कंपनी के पास एक खेत में कंपनी कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पिंटू राजवार (28) निवासी झारखंड के रूप में हुई है जो कल दोपहर से लापता था। शुरुआती जांच में दाहिने हाथ पर निशान मिलने से जहरीले जीव के काटने की आशंका जताई जा रही है।
कल दोपहर से था लापता
जानकारी के अनुसार पिंटू राजवार पिता बुधन राजवार निवासी ग्राम कुदरम (झारखंड), अडानी के शापूर्जी कंपनी में कार्यरत था। उसके साथियों ने बताया कि पिंटू कल दोपहर से अचानक गायब हो गया था जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह उसकी डेड बॉडी कंपनी क्षेत्र के बाहर मनटोलिया स्थित लखनराम तिवारी के खेत में पड़ी मिली।
घटना की यह है बड़ी बातें
ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी विकास सिंह के निर्देशानुसार एसआई मनीम टोप्पो, एएसआई प्रदीप अग्निहोत्री और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव के दाहिने हाथ की कलाई और अंगूठे के पास गहरे निशान मिले हैं। अंदेशा है कि किसी जहरीले जंतु के काटने से उसकी मौत हुई है। शापूर्जी कंपनी प्रबंधन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।कंपनी प्रबंधन ने भविष्य में भी नियमानुसार परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

No comments:
Post a Comment