खनिज परिवहन की ओव्हर लोडिंग पाए जाने पर दो वाहन जप्त
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-जिले के राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में दो वाहन खनिज गिट्टी तथा रेत परिवहन के दौरान ओव्हर लोडिंग पाए जाने पर जप्त किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए खनि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4401, खनिज गिट्टी तथा वाहन क्रमांक एमपी 52 एच 5786, खनिज रेत ओव्हर लोडिंग परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment