बिजुरी के तनुष सिंह का हुआ आईआईटी में चयन, बधाईयों का लगा ताता
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- अनुपपुर जिले के बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र के एक होनहार विद्यार्थी ने न केवल अपने नगर बल्कि संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है।बिजुरी निवासी तरुणेंद्र सिंह परिहार के ज्येष्ठ सुपुत्र तनुश सिंह परिहार द्वारा अपने लगन और मेहनत के दम पर देश के उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में चयनित होकर अपने परिवार नगर के साथ साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है,इनकी इस सफलता पर इनके माता पिता और परिवार मित्रो तथा बिजुरी नगर के जनता या वरिष्ठ समाजसेवियों ने बधाईया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है!
No comments:
Post a Comment