स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर वार्ड क्र. 13 में चला 'वृहद सफाई अभियान'
इंट्रो -गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय गौरव और उल्लास के बीच, नगर पालिका परिषद् बिजुरी ने देशभक्ति को स्वच्छता से जोड़ते हुए एक अनुकरणीय पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत आयोजित 'Post Event Swachhta Hour' के तहत वार्ड क्रमांक 13 कोरजा में एक वृहद सफाई अभियान चलाया गया। समारोह के तुरंत बाद आयोजित इस विशेष अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं सड़कों पर उतरकर श्रमदान किया और नागरिकों को 'स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत' का प्रभावी संदेश दिया।
प्रकाश सिंह परिहार
अनूपपुर /बिजुरी- गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद् बिजुरी द्वारा स्वच्छता के प्रति अनूठी मिसाल पेश की गई। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत वार्ड क्रमांक 13 कोरजा के पास स्थित नाले की विशेष सफाई के लिए वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करना था।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया श्रमदान
नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और श्रमदान किया।जिसमे पार्षद गण कलावती सिंह, शालिनी द्विवेदी, लक्ष्मी शुक्ला, नमिता कोल, गुंजन साहू एवं मोहम्मद हुसैन। पूर्व पार्षद संतोषी सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन साहू, राजस्व निरीक्षक लखन पनिका एवं स्वच्छता प्रभारी डी.एन मिश्रा।
आयोजन के पश्चात स्वच्छता का घंटा की पहल
नगर पालिका द्वारा POST EVENT SWACHHTA HOUR के तहत समारोह के तुरंत बाद सफाई सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही एक जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें बैनरों के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें।इस अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों के साथ-साथ समस्त वार्डों के पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से इस अभियान को सफल बनाया।
इनका कहना है
गणतंत्र दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर, हमने न केवल तिरंगा फहराया है बल्कि अपने शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी दोहराया है। 'Post Event Swachhta Hour' का उद्देश्य यही है कि उत्सव के उल्लास के बीच हम अपनी नागरिक जिम्मेदारी को न भूलें। वार्ड क्रमांक 13 कोरजा में आज पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर जो श्रमदान किया है, वह हमारे शहर की स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मेरा सभी नागरिकों से आग्रह है कि अपनी स्वच्छता की आदतों को संस्कार बनाएँ, क्योंकि एक स्वच्छ शहर ही स्वस्थ समाज की नींव होता है।
सहबीन पनिका
अध्यक्ष नगर पालिका बिजुरी
पवन साहू
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी



No comments:
Post a Comment