भक्ति और संस्कृति का संगम- शोभायात्रा के साथ ‘अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2026’ का भव्य आगाज
जनजातीय नृत्यों की गूंज और ‘नर्मदे हर’ के जयघोष से सराबोर हुई पवित्र नगरी
अनूपपुर/अमरकंटक (प्रकाश सिंह परिहार)| 24 जनवरी 2026 पवित्र नगरी अमरकंटक में दो दिवसीय ‘अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2026’ का शुभारंभ शनिवार को मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। फूलों से सजे रथ पर सवार मां नर्मदा की झांकी जब मंदिर परिसर से निकली, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महोत्सव के लिए उद्गम स्थल और मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों और रंगोलियों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
जनजातीय कला की बिखरी छटा
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण स्थानीय जनजातीय दलों की प्रस्तुति रही। शासन की मंशानुरूप जिले के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों- ढोल, नगाड़ा, टिमकी, बांसुरी और मंजीरा की थाप पर कर्मा, सैला और गुदुम बाजा लोक नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
मां नर्मदा की पालकी जैसे ही नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, श्रद्धालुओं ने 'नर्मदे हर' और 'त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे' के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा की। भजन मंडलियों के भजनों और डमरू की गूंज ने यात्रा में उत्साह भर दिया।शोभायात्रा पंडित दीनदयाल चौक, थाना परिसर और बस स्टैंड होते हुए पुनः नर्मदा मंदिर पहुंची।पूजन यात्रा के समापन पर नर्मदा जल से मां का अभिषेक और विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
शोभायात्रा में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,एसडीएम वसीम अहमद भट्ट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते सहित विभिन्न आश्रमों के साधु-संत, जनप्रतिनिधि, परिक्रमावासी और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

No comments:
Post a Comment