कोतमा में मंत्री प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक समापन
वार्ड क्रमांक 15 ने रोमांचक फाइनल में ग्राम पकरिया को हराया
इंट्रो-युवाओं की प्रतिभा, क्रिकेट का जुनून और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी से सजा मंत्री प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को कोतमा के गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। 122 टीमों की भागीदारी ने आयोजन को जिले का सबसे बड़ा खेल आयोजन बना दिया।जब मैदान पर हर गेंद सांसें रोक रही थी और दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंज रहा था, तब कोतमा में मंत्री प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट अपने ऐतिहासिक समापन की ओर बढ़ रहा था।122 टीमों की भागीदारी ने आयोजन को जिले का सबसे बड़ा खेल आयोजन बना दिया।
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)।कोतमा विधानसभा क्षेत्र के गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित मंत्री प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन शनिवार, 24 जनवरी को ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 जनवरी 2026 को हुआ था। इस प्रतियोगिता में कोतमा विधानसभा क्षेत्र की 122 टीमों ने भाग लिया जो अब तक का अनूपपुर जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन माना जा रहा है।
फाइनल मुकाबला रहा रोमांच से भरपूर
फाइनल मुकाबला ग्राम पकरिया एवं कोतमा वार्ड क्रमांक 15 की टीमों के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा गेंदबाजी तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा बल्लेबाजी कर की गई जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।यह अनूपपुर जिले के इतिहास का पहला अवसर रहा जब मंत्री प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम, कोतमा में आयोजित किया गया। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी, युवा खिलाड़ी एवं दर्शक स्टेडियम पहुंचे और पूरे मैच का भरपूर आनंद लिया।
युवाओं के लिए बना प्रेरणास्रोत
फाइनल में पहुंचे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा मंत्री प्रीमियर लीग जैसे आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं। इससे छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं और युवाओं को नई दिशा मिलती है।स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कोतमा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा है। हमारा उद्देश्य है कि खेल के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिले और वे जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण
फाइनल मुकाबले के दौरान विद्यालय परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया एवं नारी शक्तियों को बुके भेंट किए गए।
यह रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जायसवाल, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, कमिश्नर सुरभि गुप्ता,कलेक्टर हर्षल पंचोली, एसपी मोतिउर रहमान, कई प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा टॉस की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
मैच का रोमांचक विवरण
फाइनल मुकाबले में कोतमा वार्ड क्रमांक 15 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्राम पकरिया की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी।मैच के अंतिम ओवर में ग्राम पकरिया को जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे, लेकिन कोतमा वार्ड क्रमांक 15 के 16 वर्षीय गेंदबाज मुनाफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार 6 डॉट बॉल डालकर मैच का पासा पलट दिया और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
पुरस्कार एवं सम्मान
पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोतमा वार्ड क्रमांक 15 के खिलाड़ी मकसूदन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वहीं फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मुनाफ को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।विजेता टीम कोतमा वार्ड क्रमांक 15 को ₹1,00,000 नकद एवं शील्ड, जबकि उपविजेता टीम ग्राम पकरिया को ₹51,000 नकद एवं शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र की सभी 122 टीमों को क्रिकेट किट का वितरण मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में मंत्री दिलीप जायसवाल ने आयोजन समिति, मंडल अध्यक्षों एवं सभी खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। स्टेडियम दर्शकों, क्रिकेट प्रेमियों तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से खचाखच भरा रहा।

No comments:
Post a Comment