भोपाल: आपने कई प्रकार के आलीशान होटल देखे होंगे लेकिन ऐसा होटल आज तक नहीं देखा होगा अमेरिका में एक ऐसा होटल है जिसे देखकर आप वाकई आप चौंक जाएं. आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही है.
दरअसल साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह से तकरीबन 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है, लेकिन ये आलू नहीं बल्कि आलू जैसे दिखने वाला एक होटल है. जिसका नाम है आयडाहो पोटेटो होटल. इस आलू के अंदर जाने पर आपको पता चलेगा कि कैसे दो लोगों के रूकने के लिए यहां सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. बेड से लेकर टॉयलेट सब मौजूद
No comments:
Post a Comment