Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, November 20, 2020

अमेरिका के नए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन का बयान,WHO में नही चलेगी चीन की मनमानी

नईदिल्ली :अमेरिकी चुनावों में विजयी हुए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन (Joe Biden) ने ऐलान कर दिया है कि उनके 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद अमेरिका फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में शामिल हो जाएगा. बाइडन ने कहा कि हम ये ज़रूर सुनिश्चित करेंगे की चीन अपनी हद में रहे लेकिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से लड़ने के लिए हम WHO का साथ देने के तैयार हैं. चीन ने जुड़े एक सवाल के जवाब में बाइडन ने ये भी कहा कि अब उन्हें मनमानी नहीं करने दी जाएगी और ज़रूरत पड़ी तो कठोर कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि इलेक्शन कैंपेन के दौरान बाइडन चीन को लेकर सख्त बयानबाजी कर चुके हैं. बाइडन ने कहा था कि वो कोरोना वायरस को लेकर चीन द्वारा की गयी अनियमितताओं के लिए उसे सजा देना चाहते हैं. इस सजा में आर्थिक प्रतिबंध और कई तरह की टैक्स-टैरिफ वृद्धि शामिल होने की बात कही जा रही थी. गौरतलब है कि बीते अप्रैल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराज़ होकर WHO से किनारा कर लिया था और फंडिंग भी बंद कर दी थी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages