गुणवत्ताविहीन बने ओव्हर ब्रिज को लेकर भारतीय जनता मजदूर संघ ने महाप्रबंधक बिलासपुर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर:-बिजुरी रेलवे क्रासिंग के लिये बनाये गये ओव्हर ब्रिज जो कि अभी हाल ही में बना है जिसका निर्माण गुणवत्ताविहीन तरीके से किया गया है। ओव्हर ब्रिज में लाईट की व्यवस्था नही है जिससे दुर्घटना होने की आषंका बनी रहती है। ओव्हर ब्रिज सीसी रोड़ से बना है जो चंद महीनो में ही टूट गई है जिसे डामरीकरण कराना अति आवष्यक है जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है। ब्रिज की सड़क टूट जाने के कारण गाडियो के आवागमन से धूल उडने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं ब्रिज के दोनों ओर से सिंचाई की व्यवस्था किया जाना अति आवष्यक है।
ये रही प्रमुख मांगे
ओव्हर ब्रिज से बिजुरी बाजार जाने वाली सड़क के बीचो-बीच रेलवे के विद्युत पोल लगे हुये है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिसे हटाकर सड़क के किनारे किया जाना चाहिये। चिरमिरी से रीवा (अप-डाउन) जाने वाली ट्रेन को जल्द से चलाया जाये एवं अम्बिकापुर से दुर्ग तक जाने वाली ट्रेन को नागपुर तक किया जाये जिससे इस क्षेत्रों के लोगों को मेडिकल की सुविधा के लिये आसानी हो सके। कुछ अतिरिक्त समय निकालकर रोड एवं ओव्हरब्रिज का निरीक्षण किया जाना चाहिये। तथा सडक एवं ओव्हर ब्रिज की गुणवत्ता की जांच कर दोषी कंपनी एवं अधिकारियों पर कडी कार्यवाही किया जाना चाहिये।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवानी, मंडल अध्यक्ष अूनपपुर पीयूष पटेल, मंडल अध्यक्ष बिजुरी राजेन्द्र पटेल, सदस्य रेलवे समिति सलाहकार गजेन्द्र सिंह, प्रदेष मंत्री तरूण शर्मा, भारतीय मजदूर संगठन के सदस्य दीपक उर्मलिया,रवि ओझा ,चंद्रिका चंद्रा, निखिल सैनी, नितिन देवानी व आकाष कुमार रहे।
No comments:
Post a Comment