बिजुरी पुलिस की सतर्कता से 6 वर्षीय लापता मासूम बच्चा मिला
अनूपपुर/बिजुरी:- थाना प्रभारी बिजुरी सुमित कौशिक के कुशल के मार्गदर्शन से दिनांक12-02-2021 को वार्ड क्रमांक.05 में शाम लगभग 6 बजे से एक 6 वर्षीय बच्चे के घूम होने की जानकारी थाना प्रभारी को मिली जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुच बच्चे के परिजनों से पूछ- ताछ कर जांच सुरु किये।
ये रहा मामला...
जानकारी के अनुसार बच्चा अपने फूफा के यहा रहकर पढ़ाई लिखाई करता था कल दिनांक 12-02-2021 को बच्चा घर के पास खेल रहा था खेलते खेलते अचानक बच्चे का कुछ भी पता नही चला काफी समय ढूढ़ने के बाद बच्चे के पता न चलने पर फ़ोन के माध्यम से जैसे ही जानकारी थाना प्रभारी बिजुरी को मिले तो युवा थाना प्रभारी गंभीरता से लेते हुए लड़के के घर पहुच कर पूछ- ताछ और बड़े सूझ -बूझ के साथ अपने पूरे दल- बल के साथ ढूढ़ना व पतासाजी सुरु किये घर के पास से लगे जंगल मे पूरी पूरी रात ढूढ़ने के बाद सुबह 6 बजे बच्चे को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
नगर की जनता ने थाना बिजुरी का किया आभार व्यक्त
बच्चे के मिलने के बाद बच्चे के फूफा बुआ व माता पिता वार्ड वासियों व नगर की जनता द्वारा पुलिस की सतर्कता एवं सूझ-बूझ को देखते हुए आभार व्यक्त किया गया।
ये रहे उपस्थित
बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक के कुशल मार्गदर्शक एवं प्रधान आरक्षक कमलेश तिवारी(43), आरक्षक सुनील मिश्रा(404), प्रभाकर(528) ,अनुराग(529), सुखेंद्र(206) ,रवि बुंदेला(219) चालक आरक्षक अनिल मरावी(264) ने पूरी रात छान- बीन कर बच्चे को ढूढ़ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment