अनदेखी से भूख विलास से तड़प रही गौ माता
लापरवाही और अनदेखी नहीं होगा अब बर्दाश्त: अनुज गौतम
ग्राम पंचायत सारंगढ़ में गौशाला की स्थिति दयनीय, भूख से तड़प दम तोड़ रही गौ माता
अनूपपुर/कोतमा:-भाजपा सरकार आने के बाद से गांव गांव में लाखों की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया वही आवारा पशु और सड़कों पर विचरण करने वाले गाय भैंस एवं अन्य पशुओं के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर लाखों के निर्माण से गौशाला बनवाई गई और उसका देखरेख का जिम्मा ग्राम पंचायत को दिया गया। पर ग्राम पंचायत गौशाला के प्रति अनदेखी और लापरवाही के कारण प्रतिदिन कई गायों की मृत्यु अनूपपुर जिले अंतर्गत हो रही है। ठीक ऐसा ही हाल कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत सारंगढ़ का है जहां दो दिवस पूर्व 3 गौ गोत्र के पशु खत्म हुए थे। जिसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा लापरवाही बरती गई और पशुओं को भोजन पानी की व्यवस्था नहीं की गई जिससे अभी भी पशुओं की स्थिति दयनीय हो गई है।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: अनुज
गौशाला की सारी व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी में होती हैं लेकिन यहां तो मामला उल्टा है सचिव फोन उठाने को तैयार नहीं है वही गौशाला के जिम्मेवार ना तो गौशाला में दिखाई दे रहे हैं और ना ही आसपास के कहीं समाजसेवी उक्त गौशाला की देखरेख में नजर आ रहे हैं। गौ माता के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा सरकार के नुमाइंदे भी आसपास की गौशाला की देखरेख में ना तो कभी जाते हैं और ना ही गौशाला में बंद गौ माता की सेवा के लिए किसी प्रकार के सामाजिक कार्य करते हैं यही हालत जिले की अन्य गौशाला की भी है जहां बिना खाना पानी के गांव माताएं और पशु दम तोड़ रहे हैं देखने वाला कोई नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजीविका समूह द्वारा गायों की देखरेख का जिम्मा लिया गया है लेकिन या तो सिर्फ कागज मात्र में गायों की देखरेख की जाती है बाकी प्रशासन से देखरेख में और भोजन में आने वाला बजट पंचायत और आजीविका का समूह के लोगों द्वारा मिल बांट कर खा लिया जाता है। ।
No comments:
Post a Comment