Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 19, 2021

नगर पालिका बिजुरी में भ्रष्टाचार की हुई जांच, निकला गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य



नगर पालिका बिजुरी में भ्रष्टाचार की हुई जांच, निकला गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य

नपा उपाध्यक्ष के रिश्तेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया भारी भ्रष्टाचार



अनूपपुर:- नगरपालिका बिजुरी अपने भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रही है लगातार शिकायतों का दौर चालू था जिसमें शिकायतकर्ता राजेश द्विवेदी द्वारा भ्रष्टाचार की जांच ना होने से नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के दरवाजे खटखटाया जिसमें नगरी प्रशासन भोपाल द्वारा लगातार जांच करने के लिए शहडोल नगरीय प्रशासन को जांच के आदेश दिए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल लगातार प्रयासरत था जिनकी मिलीभगत का भी संदेह शिकायतकर्ता द्वारा भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग में किया गया जिस को गंभीरता से लेते हुए नगरीयप्रशासन शहडोल द्वारा 3 सदस्य टीम गठित की गई जिसमें मुख्य रुप से कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा सहायक यंत्री राकेश तिवारी व अरविंद कुमार शर्मा सहायक यंत्री नगर पालिका परिषद शहडोल व अजीत कुमार रावत उपयंत्री कार्यालय नगर परिषद बको जिला शहडोल को नियुक्त किया गया... जिसमें शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर शिकायत की जांच की गई जिसमें भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार पाई गई है शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार जांच नहीं की गई है खानापूर्ति करते हुए जांच अधिकारियों द्वारा मीटिंग का बहाना बनाकर चले गए।


 मुख्य रूप से यहा हुई जांच...मिली भारी मात्रा में अनियमितता.....



नगरपालिका के सामने नवनिर्मित डामरीकरण सड़क जिसकी लगभग कीमत 3.60करोड़ लागत की बनाई सड़क जोकि बनने के 1 महीने बाद ही टूटने लगी जिसकी जांच पर भी अनियमितता पाई गई फिर इसके बाद वार्ड क्रमांक 13 पार्षद के घर के सामने बनी सीसी रोड सड़क जोकि समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया जिसमें बिना बेस के ही निर्माण कार्य कर दिया गया और टॉप 3 इंची डाला गया जबकि 8 इंची टॉप व 4 इंची बेस डालना था तथा वार्ड क्रमांक.07 संभाग की सबसे फेमस नाली जिसको टूटने के आदेश संयुक्त संचालक शहडोल द्वारा किया गया लेकिन वह नाली को नहीं तोड़ा गया और फर्जी पंचनामा बनाते हुए उसका भुगतान करवा लिया गया आपको बता दें कि यह नाली निर्माण कार्य भी समर्थ कंस्ट्रक्शन जिसका नगर में चर्चा है कि उपाध्यक्ष के रिश्तेदार की बेनामी कंस्ट्रक्शन कंपनी बताई जा रही है जिसमे उपाध्यक्ष जी अप्रत्यक्ष कार्य कर रहे है जिसमें एस्टीमेट के अनुसार ना तो मोटाई है ना तो चौड़ाई है न तो बेस और 2-2 पेट में रात डाला गया है जबकि 6 साइंस में सरिया डालने का ईस्ट में है है साथ ही वार्ड क्रमांक साथ में पूर्व अध्यक्ष मालती सिंह के घर के सामने सड़क निर्माण कार टॉप कोड थैंक्यू डालना था जिसके एवज में ठेकेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा अनियमितता पर करते हुए डेढ़ इंची डाल कर भुगतान नगर पालिका द्वारा कमीशन के दम में करवा लिया गया फिर वार्ड क्रमांक 1st डामरीकरण सड़क जो कि अनिल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है जिसमें मोटाई 15 cm पाई गई है जो कि 20cm. पाया गया पुनः इसके बाद समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण का कार्य किया गया जिसमें बिना कार्य किए ही रसूख एवं कमीशन के दम पर फर्जी भुगतान करवा कर सरकारी पैसे का दोहन किया गया जो सीधे-सीधे वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है लेकिन देखना यह है कि जांच अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाती है या उनके द्वारा हिस्सेदारी प्राप्त कर खानापूर्ति तक शिमित रह जाएगी शिकायतकर्ता द्वारा 22 बिंदुओं पर जांच होना बताया गया जिसमें 5 बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें भारी अनियमितता पाई गई है जांच अधिकारियों द्वारा जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पुनः शेष 17 बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages