Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 17, 2025

बिजुरी पुलिस की शानदार कार्यवाही 12 घंटे के अन्दर लुट एवं हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार



बिजुरी पुलिस की शानदार कार्यवाही 12 घंटे के अन्दर लुट एवं हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 


इंट्रो:- जिले के अंतिम छोर पर स्थित थाना बिजुरी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक  विकास सिंह द्वारा लगातार अवैध कार्यों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है हर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण करने एवं न्याय दिलाने का कार्य थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ, गुमशुदगी इंसान की पतासाजी सहित अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिससे नगर में अपराध में कमी और अपराधियों पर भय का माहौल कायम है!


अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार):- अनूपपुर जिले के थाना बिजुरी अंतर्गत इ 16 जुलाई को फरियादी अमन गुप्ता पिता रज्जन गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी केवई बैरियर पथरौडी थाना कोतमा का रिपोर्ट लेख कराया की 16 जुलाई को सुबह करीब 06.30 बजे सीटी 100 मोटर साइकल से तीन अज्ञात लडके कोतमा तरफ से आये और मेरे भाई के पास मोटरसाइकल रोककर भाई अरुण का मोबाइल छीन कर मनेन्द्रगढ तरफ तीनो मोटरसाइकल से भाग दिये तो मैं मेरा भाई अरुण गुप्ता और मेरे बडे पिता का ल़डका किशन गुप्ता अपनी मोटरसाइकल से तीनो ल़डको का पीछा किये तो मुसर्रफ क्रेशर के सामने छोट बेलिया केशरवानी ऐजेन्सी के पास तीनो ल़डको को पकडने का प्रयास किये तब उनमे से एक लडका कमर से चाकू निकाला और किसन गुप्ता पर हमला कर उस पर ताबडतोड चाकू से वार किया । जिससे किसन गुप्ता जमीन पर गिर गया फरियादी रिपोर्ट पर तीनो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा 109(1),118(1),3(5)BNS  का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । 


 विशेष टीम गठित कर की गई कार्यवाही 

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान  को दी गई जिन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में विशेष टीम गठीत करने को  आदेशित किया गया  । तत्काल मुख्य राजमार्ग नेशनल हाईवे 43  मनेन्द्रगढ राजनगर तरफ जाने वाले रास्तो पर  नाकेबंदी  लगाई गई जो बिजुरी पुलिस टीम द्वारा डोला के पास से  संदिग्ध मोटर सायकल सवालो को पुलिस अभिरक्षा में  घेराबंदी  कर पकडा गया  नाम पता पूछने पर संदेहियों ने अपना नाम पता  कृष्णा गुप्ता पिता संगमलाल गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गरौला मोहल्ला शहडोल , संदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पास शहडोल एवं एक अन्य नाबालिक होना बताया । हिकमत अमली से  पूछताछ पर उपरोक्त संदेहियों  नें अरुण  गुप्ता से लुटे गए मोबाईल फोन को बरामद कराया तथा किशन गुप्ता  पर जिस चाकू से जान लेवा हमला किया गया था उसे बरामद कराया । 


कई जगह पर लूट की घटना को दिए थे अंजाम- बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उक्त घटना से  संबंधित मशरुका के अतिरिक्त आरोपीगणो के कब्जे से 05 नग एंड्रायड मोबाईल फोन और 01 नग सीटी100 मोटर सायकल बरामद हुई । जिसके संबंध में पूछताछ पर आरोपियों नें  यह तथ्य बताया कि 01 नग मोबाईल फोन  दिनांक 16/07/2025 को सुबह करीब 5.30 बजे पसला के पास  से तथा 01 नग मोबाईल फोन बदरा के पास से दिनांक 16/07/2025 को ही आरोपीगणो  द्वारा लुटा गया । इसी प्रकार  बरामद मोटर  सायकल के संबंध में यह जानकारी दी गई कि दिनांक 15-16/07/2025 की दरमियानी रात थाना सिंहपुर से उपरोक्त मोटरसायकल को लुटा गया  है  अन्य बरामद  मोबाईल फोन के आधिपत्य के संबंध में भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।  अतः आरोपियो से उपरोक्त वस्तुएं जप्त की गई और प्रकरण में गिरफ्तार  किया जाकर  आज दिनांक 17/07/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है विवेचना जारी है । उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहडोल में पूर्व से भी 10 से ज्यादा मारपीट , लुट, एवं हत्या के प्रयास  जैसे  गंभीर अपराध पंजीबद्ध है । 


1.5 लाख का मशरूका किया जप्त 

इसी प्रकार तीनो आरोपीगणो के कब्जे से 2 नग बटन वाला चाकू , एक नग सीटी 100 मोटर सायकल , 6 नग मोबाईल फोन बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 150000 रुपये है । 


 इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी विपुल शुक्ला, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि उदय प्रजापति,सउनि प्रदीप अग्निहोत्री ,प्र.आर. ईश्वर यादव, आर. रामनिवास गुर्जर, आर. लक्षमण डांगी, आर. अभिषेक शर्मा, आर. विश्वजीत मिश्रा,आर. राकेश चौहान , चालक आर. कर्मजीत सिंह की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही । आरोपीगणो को अभिरक्षा मे लेते समय  सउनि उदय प्रजापित एवं  प्रायवेट चालक विकास यादव  ने उल्लेखनीय साहस का परिचय दिया जिससे आरोपीगणो की तत्काल गिरफ्तारी संभव हो पायी है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages