कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में ब्लड स्टोरेज यूनिट तथा फुनगा,कोठी, करपा में डिजिटल एक्स-रे का संचालन हुआ प्रारंभ
कलेक्टर ने कहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ का नागरिक उठाएं लाभ
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के वृद्धि के प्रयास लगातार कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर निरंतर किए जा रहे हैं इसी अनुक्रम में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिससे अब गर्भवती महिलाओं, सीवियर एनीमिया से ग्रसित महिला, पुरुष एवं बच्चों, सिकल सेल से ग्रसित व्यक्तियों, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को खून की उपलब्धता तुरंत हो सकेगी तथा जिला चिकित्सालय अनूपपुर नही जाना पड़ेगा। इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करपा में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा प्रारंभ हो गई है। जिससे रोगग्रस्त व्यक्तियों के छाती, हाथ, पैर, सिर, पेट एवं रीढ़ का एक्स-रे हो सकेगा इसके लिए मरीजों को जिला चिकित्सालय नही जाना पड़ेगा। डिजिटल एक्स-रे का संचालन प्रारंभ होने से अब एमएलसी कराने एवं टीबी के मरीज का चिन्हांकन करने में सहायता मिलेगी। उक्ताशय की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है।कलेक्टर हर्षल पंचोली ने संबंधित क्षेत्र तथा आसपास के लोगों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment