Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 20, 2021

मरीजो को असुविधा को देखते हुए 6 बेड़ो वाला सर्वसुविधायुक्त प्रसूति विभाग जनता को किया सपर्पित-अजीत अग्रवाल(समाजसेवी)

 


मरीजो को असुविधा को देखते हुए 6 बेड़ो वाला सर्वसुविधायुक्त प्रसूति विभाग जनता को किया सपर्पित-अजीत अग्रवाल(समाजसेवी)



सुविधा न मिलने से परेशान मरीज निजी चिकित्सालयों में जाने को होते थे मजबूर


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी को उनके लिए काफी समय से नगर की जनता संघर्ष कर रही है उन्नयन की मांग को ले कर नगर के वरिष्ट जनो द्वारा कलेक्टर अनूपपुर व मंत्री जी से कई बार मांग की गई है मांग पूरी न होने से बिजुरी नगर व नगर से सटे ग्रामो का एक मात्र चिकित्सालय है कोरोना काल के दौरान बिजुरी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो को सुविधा न मिलने से परेशान होकर निजी चिकित्सालयों में जाने को मजबूर होते थे मरीजो की समस्या को देखते हुए समाजसेवी अजीत अग्रवाल जी के मन मे  विचार आया कि बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्व सुविधायुक्त कक्ष बनाया जायें जिससे मरीजो को भटकना न पड़े फिर स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी के प्रभारी डा. मनोज सिंह व बीएमओं डा.के.एल. दिवान से चर्चा कर गुरूवार को माता गुलाब बाई अग्रवाल के हाथों शुभारंभ कराकर 6 बेड का सर्व सुविधायुक्त कक्ष  19 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को समार्पित किया।अजीत अग्रवाल(टीटू भैया) ने नगर के समाजसेवियों व व्यवसाईयो से भी अनुरोध किया कि नगर के हितो को देखते हुये अपनी स्वेच्छा से कुछ काम करें कि नगर के विकास के साथ-साथ लोगो का भी हित हो सके। लोकार्पण समारोह में तहसीलदार मनीष शुक्ला व बीएमओं डा. दिवान ने कहा जनभागीदारी समिति का गठन कर स्वेच्छा से अस्पताल को सुविधा युक्त बनाने में सहभागिता दें। तहसीलदार ने अजीत अग्रवाल को बधाई देते हुये कहा कि अग्रवाल परिवार बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। प्रसुति कक्ष बन जाने से महिलाओं को परेशान नही होना पड़ेगा। नगर के समाजसेवियो को आगे आना चाहिये और नगर हित में कार्य करना चाहिये।इस दौरान अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।   

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages