Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, April 7, 2022

पशु तस्करों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 58 गौ-वंश व 02 हैवी ट्रक, कुल कीमत मय वाहन 21.8 लाख जप्त,



पशु तस्करों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 58 गौ-वंश व 02 हैवी ट्रक, कुल कीमत मय वाहन 21.8 लाख जप्त



अनूपपुर:-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध पशु तस्करांे के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को नियमित रुप से अवैध पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी अनुक्रम दिनांक 02.04.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 4109 में गौवंश लोड कर शहडोल रोड तरफ से कोतमा के रास्ते छत्तीसगढ़ बूचड़खाना के लिए ले जा रहा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन को विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।उक्त सूचना की पुष्टि कर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विषेष टीम को दिनांक 03.04.2022 को शहडोल कोतमा हाईवे रोड पर यादव ढाबा के पास चेकिंग के दौरान शहडोल की तरफ से उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया। वाहन चालक पुलिस के वाहन एवं पुलिस टीम को देख कर अपने ट्रक को रोड में खड़ा कर मौके से भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर 30 नग गौवंश क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरे पाए गए। पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्र. एमपी 19 एच ए 4109 को जप्त किया गया। मवेषियों को अनूपपुर के कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखा गया है। अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जा रहे कुल 30 नग मवेशियों कुल कीमत 2,50,000/-रु0 व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कीमत 7,00,000/-रु0 मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 9,50,000/-रु0 को जप्त किया गया।

इसी अनुक्रम में दिनांक 06.04.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एमपी.20 एचबी 5795 में गौवंश लोडकर शहडोल से जैतहरी की तरफ बूचडखाने ले जा रहा है। उक्त सूचना की पुष्टि कर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम को दिनांक 06.04.2022 को जैतहरी रोड साईं मंदिर के पास चेकिंग के दौरान शहडोल की तरफ से उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया। वाहन चालक द्वारा पुलिस के वाहन एवं पुलिस टीम को देख कर पुलिस से दूर पुल के पास अपने ट्रक को रोड के किनारे खड़ा कर मौके से भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर 28 नग गौवंश क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरे पाए गए। पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्र0 एमपी.20 एचबी 5795 को जप्त किया गया। मवेशियों को अनूपपुर के कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखा गया है। अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जा रहे कुल 28 नग मवेशियों कुल कीमत 2,30,000/-रु0 व तस्करी में प्रयुक्त वाहन कीमत 10,00,000/-रु0 मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 12,30,000/-रु0 को जप्त किया गया।

 फरार ट्रक चालक को पकड़ने विशेष टीम गठित 

पशु तस्करी करने वाले दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। फरार आरोपी वाहन चालकों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है। जो पशु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर पशु तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।

 पशु तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज 

उक्त घटना पर थाना कोतवाली में पशु तस्करी करने पर वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध विभिन्न प्रकरणों में म.प्र.गौ-वंश प्रतिषेध अधि. 2004 की धारा 4, 6, 11, पशु परिरक्षण अधि. 1951 की धारा 6, 10 के तहत एवं पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटरयान अधि. की धारा  66, 192 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जप्तसुदा वाहनों को राजसात कराने की कार्यवाही की जाएगी।

इनका रहा योगदान 

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के नेतृत्व मंे गठित विषेष टीम के द्वारा जिसमें एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, यातायात प्रभारी श्री बीरेन्द्र कुमरे, सउनि. बृजेश सिंह चौहान, प्रआर. जितेन्द्र नरवरिया, आर.विक्रम मरावी एवं आर. दिलीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages