Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, July 17, 2022

शासन की योजनाओ मे प्रगति लाने कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश



शासन की योजनाओ मे प्रगति लाने कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा


अनूपपुर:- शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा समय सीमा बैठक कर आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत संचालित किए जाने वाले तिरंगा अभियान के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सोजान सिंह रावत अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह अनुविभागीय दंडाधिकारी, कार्यपालिक दंडाधिकारी व जिलाधिकारी उपस्थित थे समय सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने हर घर झंडा अभियान के तहत आयोजन के दौरान शासकीय कार्यालय व हर घर मे तिरंगा फहराने तथा झंडा संहिता के प्रचार प्रसार पर बल दिया उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिला अधिकारी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अभियान को नागरिकों से जोड़े तथा इस अभियान के महत्व तथा सामूहिक सहभागिता इतनी हो किसका संदेश पूरे प्रदेश में जाए उन्होंने तिरंगा अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया!

अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण करें

अंकुर अभियान अंतर्गत पौधरोपण कर पौधे की सुरक्षा तथा रोपित पौधे को वायुदूत ऐप से डाउनलोड करने के निर्देष दिए गए अभियान अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जोर दिया गया उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिकाधिकारियों ,आजीविका मिशन, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग ,खाद्य विभाग आदि को पौधरोपण कर बेहतर पर्यावरण के संकल्प मे अपनी भूमिका अदा करने को कहा उन्होने कहा कि सभी नागरिकों की सहभागिता से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाए!

अमृत सरोवर कार्य की हुई समीक्षा 

जिले में चल रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के सभी कार्यों को गति देकर पूर्ण किया जाए उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अमृत सरोवर स्थलों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगी!


पीएम आवास शहरी के लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी


कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरीय निकाय में संचालित प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में प्रगति संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई गई उन्होंने कहा कि नगर निकाय अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर आदि के द्वारा लक्ष्य अनुरूप आवासों का निर्माण कार्य ना होने से राज्य शासन स्तर पर जिले के छवि को विपरीत प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आगामी समय में व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए प्रधानमंत्री आवास शहरी के हितग्राहियों को प्रेरित कर आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से जुड़ी समस्याओं का भी अधिकारी निराकरण सुनिश्चित करें कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप प्रगति ठीक नहीं होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

 बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान भारत, एक जिला एक उत्पाद , वनाधिकार तथा अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी ,सड़क सुरक्षा ,  सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन योजना आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रगति के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि राज्य शासन के फ्लैगशिप के कार्यक्रमों को अधिकारी विशेष ध्यान देते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें जिससे जिले के अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो  उन्होंने नल जल योजना के तहत गांव-गांव घर-घर नल से जल के संबंध में किए जा रहे कार्यों पर भी बल दिया गया कलेक्टर सुश्री मीना ने किरर घाट में संकेतक लगाने तथा बैहार घाट में रोड सेफ्टी के तहत कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए  उन्होंने शिकायतों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages