पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया गया भ्रमण
समीक्षा सागर /अनूपपुर :-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 08.07.2022 को तृतीय चरण जनपद क्षेत्र कोतमा एवं अनूपपुर के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों बम्हनी,छिल्पा, देवगांव, देवरी, निगवानी, डोंगरटोला का भ्रमण किया गया। मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। वहां सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली गई व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जो मतदाता है पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई एवं 100 मीटर के दायरे का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में हिदायत दी गयी। सेक्टर तथा जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक जोधन सिंह, चौकी प्रभारी फुनगा उनि. सुमित कौशिक, सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment