समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 9 ग्राम पंचायत सचिवों को शोकॉज नोटिस तो 23 ग्राम रोजगार सहायक व 6 उपयंत्री को 7 दिवस का अवैतनिक व सेवा समाप्ति का नोटिस
लापरवाही बरतने पर 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार ):- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में शनिवार को अपरान्ह पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर 9 ग्राम पंचायत के सचिव 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री ओहरिया ने बताया है कि 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यों में लापरवाही परिलक्षित होने पर ग्राम पंचायत करपा, हर्राटोला, बरसोंत तथा लेढरा के ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।
No comments:
Post a Comment