प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन के बाद भी नहीं हुई डॉक्टर की पदस्थापना
सप्ताह में 3 दिनों के लिए डॉक्टर की होगी पदस्थापना, आम जनमानस को मिलेगा स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ
अनूपपुर (राजनगर) :-अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित राजनगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया गया लेकिन डॉक्टर की पदस्थापना ना होने के कारण लगातार स्थानीय लोग उपचार के लिये परेशान होते देखे जा रहे हैं जबकि राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना हो जाने से 3 नगर पंचायत व 8 ग्राम पंचायतों के साथ अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से लाभ मिलेगा जबकि इसी राजनगर में जिले बड़े-बड़े भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी नेता भी निवासरत हैं लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में कभी कोई आवाज नहीं उठाई गई जबकि स्थानीय युवाओं के द्वारा लगातार पत्राचार के माध्यम से डॉक्टर की पदस्थापना की मांग की गई थी!
नहीं हो पा रहा इलाज
जबकि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के लोग कोल माइंस होने के कारण ज्यादातर लोग छोटी-मोटी बीमारियों से हमेशा ही ग्रसित रहते हैं और यहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जांच या इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ सेंटर हॉस्पिटल जाना पड़ता है!
आखिर कब होगी डॉक्टर की पदस्थापना
जबकि नगर परिषद बनगवा राजनगर में पिछले 2 वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन तो कर दिया गया लेकिन पिछले 2 वर्षों से डॉक्टर की पदस्थापना ना होने के कारण स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित उपचार नहीं मिल रहा था जिस से लगातार लोग परेशान होते देखे जा रहे थे जिस पर पूर्व में स्थानीय युवाओं के द्वारा पत्राचार भी किया गया था जिसके बाद भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं कराई गई वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व कोतमा विधायक दिलीप जयसवाल को दी उन्होंने इस संबंध में लगातार एक हफ्ते से प्रयास किया और आखिरकार राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के पदस्थापना का आश्वासन मिल गया और आखिरकार उनके प्रयास से राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना हो जाएगी तो अन्य जगहों पर जाकर नगर के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें इसी राजनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार मिल जाएगा!
इनका कहना है
वही इस संबंध मे मैंने कोतमा बीएमओ को आदेशित कर दिया है और कल आदेश हो जाएगा हफ्ते में 3 दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार को डॉक्टर राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहेंगे पदस्थ रहेंगे!
एस. सी.राय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर
वही इस संबंध में जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना कराई जाए जिससे नगर के लोगों को स्वास्थ्य के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े!
यशवंत सिंह
नपा अध्यक्ष बनगवा
वही संबंध में राजनगर में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बना दिया गया है लेकिन डॉक्टर की पदस्थापना नहीं हुई और पूर्व में हमारे द्वारा कई बार पत्राचार भी किया गया है अब अगर डॉक्टर की पदस्थापना नहीं होती है तो एक बड़ा आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा!
संतोष जयसवाल
पार्षद पति वार्ड क्रमांक 4 बनगवा
वही संबंध में वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद विकास प्रताप सिंह का कहना है कि यहां पूर्व में एसईसीएल के हॉस्पिटलों से उपचार कराया जाता था अब उपचार नहीं हो पाता है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है इसलिए जल्दी यहां पर डॉक्टर की पदस्थापना कराई जाए!
No comments:
Post a Comment